उत्तराखंड

चुनाव के मद्देनजर राज्य के 29 तहसीलदारों के तबादले

uk govt चुनाव के मद्देनजर राज्य के 29 तहसीलदारों के तबादले

उत्तराखंड राजस्व परिषद नें आगामी चुनाव के मद्देनजर राज्य के 29 तहसीलदारों के तबादले किए है, यह तबादले निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार किए गए हैं, साथ ही आदेश को तुरंत प्रभावी तरीके से लागू करने की भी बात कही गई है। राज्य सरकार ने जिन तहसीलदारों के तबादले किए हैं उनमे चंद्रशेखर को चमोली से पौड़ी, आशीष घिल्डियाल को पौड़ी से हरिद्वार, श्रेष्ठ गुनसोला को पौड़ी से रुद्रप्रयाग, सुनील कुमार को रुद्रप्रयाग से पौड़ी, सुनैना राणा को टिहरी से उत्तरकाशी, खुशबू आर्य को बागेश्वर से अल्मोड़ा, नितेश डागर को नैनीताल से अल्मोड़ा, रेखा को टिहरी से पौड़ी, रमेश चंद्र गौतम को नैनीताल से चंपावत, खीमसिंह बिष्ट को ऊधमसिंह नगर से चंपावत, हरिराम को पिथौरागढ़ से अल्मोड़ा, परमानंद राम को चमोली से नैनीताल, प्रकाश शाह को हरिद्वार से देहरादून और धनीराम को नैनीताल से बागेश्वर भेजा गया है।

uk-govt

आपको बता दें कि आयुक्त एवं सचिव विजय कुमार ढौंडियाल ने सूची जारी की है, उपरोक्त तहसीलदारों के अलावा माणिक लाल को रुद्रप्रयाग से देहरादून, दिनेश मोहन उनियाल को हरिद्वार से देहरादून, यशवीर सिंह को उत्तरकाशी से टिहरी, मुकेश चंद्र रमोला को उत्तरकाशी से देहरादून, अमृता शर्मा को देहरादून से ऊधमसिंह नगर, पूनम रयाल पंत को उत्तरकाशी से चमोली, नीलू चावला को चंपावत से पिथौरागढ़ और शालिनी मौर्य को पौड़ी से रुद्रप्रयाग, सुशीला कोठियाल को चमोली से देहरादून, राधेश्याम को ऊधमसिंह नगर से पिथौरागढ़, गौरीदत्त तिवारी को अल्मोड़ा से बागेश्वर, छवाण सिंह को पौड़ी से उत्तरकाशी, मदन सिंह बिष्ट को ऊधमसिंह नगर से नैनीताल, प्रताप राम को ऊधमसिंह नगर से चमोली और मनवर सिंह कंडारी को देहरादून से हरिद्वार स्थानांतरित किया गया है।

Related posts

उत्पल कुमार सिंह ने सचिवालय में राज्य प्राधिकृत समिति बैठक की अध्यक्षता की

Rani Naqvi

हिमालय पर अधिक शोध की आवश्यकता: पूर्व कुलपति यूएस रावत

Trinath Mishra

उत्तराखंड: शीतकाल के लिए भगवान केदारनाथ मंदिर के कपाट हुए बंद

Rahul