Breaking News featured देश

किसान आंदोलन का 28वां दिन, आज सरकार को जवाब पत्र सौपेंगे किसान

support farmers किसान आंदोलन का 28वां दिन, आज सरकार को जवाब पत्र सौपेंगे किसान

किसानों के आंदोलन का आज 28वां दिन है. 27 दिनों से किसान दिल्ली की सीमाओं पर कृषि कानूनों के खिलाफ डटे हुए हैं. 23 दिसंबर यानि किसान दिवस, आज किसान दिवस है और देश का किसान सड़क पर है. किसान दिवस के मौके पर किसान अपने उन किसान भाईयों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे जिन्होंने आंदोलन के दौरान अपनी जान गवांई.

अगर आंदोलन की बात करें तो किसान आज सरकार को उनके पत्र का जवाब देनी की तैयारी में हैं. पंजाब की किसान जत्थेबंदियों की मंगलवार को हुई मैराथन मंथन बैठक में कई बिंदु तय किये. कई दौरा की बैठकों के बाद सरकार के लिये ये जवाबी पत्र तैयार किया गया है. जवाबी पत्र में सवालों के साथ फिर सरकार से कई सवाल पूछे जाएंगे. इस पत्र का खाका तैयार करने के लिये किसानों ने बीते दिन कई घंटों तक लंबी बैठकें की हैं. यही नहीं इस पर संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े देश के अन्य किसान संगठनों से बुधवार को निर्णायक बैठक होगी. सुबह अंतिम मुहर लगते ही सरकार को जवाबी पत्र सौंप दिया जाएगा.

किसानों की आगे की रणनीति
किसान पिछले 27 दिनों से आंदोलन पर बैठे हुए हैं. इसी के साथ ही अलग-अलग तरीके से किसान सरकार पर दबाव बनाने के लिये अपना विरोध जता रहे हैं. आज किसान दिवस पर श्रद्घांजलि कार्यक्रम होगा. फिर 24 दिसंबर को किसान एकता मोर्चा 10 हजार लोगों को जुड़ने के लक्ष्य के साथ वेबिनार करेंगी. उसके बाद 26 तारीख को फिर श्रद्घांजलि कार्यक्रम का आयोजन है. इस बीच क्रमिक भूख हड़ताल का सिलसिला जारी रखने का फैसला किया गया। आयकर छापे के बाद पंजाब के आढ़तियों ने शनिवार तक बंद की घोषणा की है.

वहीं केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी उम्मीद जताई है कि आंदोलनकारी संगठनों से जल्द बातचीत हो सकती है. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सरकार अभी भी हर बिंदु पर संशोधन के लिये और बातचीत के लिये तैयार है. वहीं केरल में कृषि कानूनों के खिलाफ विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने के लिये राज्यपाल ने मंजूरी देने से इनकार कर दिया है. केरल की सरकार किसान दिवस पर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की बात कही थी, लेकिन राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने इससे इनकार कर दिया.

Related posts

जारी है तमिलनाडु के किसानों का प्रदर्शन, पीएम के सामने दिया न्यूड धरना

Rahul srivastava

1993 मुंबई बम ब्लास्ट मामले में मुस्तफा दौसा समेत चार आरोपी दोषी करार

Srishti vishwakarma

योगी का बाराबंकी दौरा शुरू, जानिए इस बार प्रदेशवासियों को मिलेगी कौन सी नई सौगात

Neetu Rajbhar