featured उत्तराखंड

उत्तराखंड में आज कोरोना वायरस के संक्रमित 277 मामलें नैगिटिव आए, अब तक के सबसे ज्यादा नैगिटिव आने वाले मामले

dehradun 2 उत्तराखंड में आज कोरोना वायरस के संक्रमित 277 मामलें नैगिटिव आए, अब तक के सबसे ज्यादा नैगिटिव आने वाले मामले

देहरादून। उत्तराखंड में आज कोरोना वायरस के संक्रमित 277 मामलें नैगिटिव आए हैं। ये संख्या अभी तक के नैगिटिव संख्याओं में सबसे ज्यादा है। अभी तक 4061 सैम्पल भेजे जा चुके हैं। जिनमें से 3891 की रिपोर्ट आ चुकी है। जबकि 570 रिपोर्ट आनी बाकी है। उत्तराखंड में कोविड-19 संक्रमण के 46 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि 19 पॉजिटिव मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए गए हैं। दून अस्पताल से सबसे ज्यादा 12 कोविड-19  के मरीजों के डिस्चार्ज किया गया है। आज अस्पताल से घर जाने वाले व्यक्ति का इलाज भी दून अस्पताल में ही हुआ था। 

बता दें कि अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने बताया कि अब राज्य में कोरोना संक्रमण के संदिग्ध मरीजों की जांच के लिए सैम्पलों की संख्या को बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि देहरादून जनपद से ज्यादा सैम्पल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। जबकि उधमसिंहनगर में संख्या को बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। पंत का कहना है कि देहरादून जनपद में 71 से एक लाख, हरिद्वार में 71 से 1 लाख नैनीताल में 53 प्रति लाख और उधमसिंहनगर में 23 प्रति लाख की दर से सैम्पलों की जांच हो रही है। इस तरह उत्तराखंड राज्य में अभी तक कोविड जांच के लिए सैम्पल लेने की दर प्रति लाख 21 प्रतिशत के अनुसार है।

https://www.bharatkhabar.com/king-manujendra-shah-of-tehri-announced-lord-badrinaths-doors-will-open-on-15-may-2020-at-430-am/

पंत ने सरकार द्वारा कोविड की जांच के लिए उपलब्ध कराए गए संसाधनों  के बारे में भी बताया कहा कि इस महामारी से लड़ने के लिए अस्पताल, पैरीमेडिकल स्टाफ अन्य कर्मियों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त मात्रा में तीन लेयर के मास्क, एन-96 मास्क  और पीपीई किट दे दिए गए हैं। पंत ने ये भी बताया कि संक्रमित मरीजों के लिए अस्पतालों में 853 आइसोलेशन बैड उपलब्ध है जबकि संदिग्ध मरीजों के लिए 2217 आइसोलेशन बैड तैयार किए गए हैं। वहीं बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए सरकार क्वारेंटाईन की सुविधाओं को भी बढ़ा दिया गया है। इस वक्त 540 संस्थागत फैसेलिटि में हैं। जिसमें 17611  बैड हैं और सभी मरीजों का अच्छे डॉक्टरों की निगरानी में इलाज कराया जा रहा है

uttrakhand 4 उत्तराखंड में आज कोरोना वायरस के संक्रमित 277 मामलें नैगिटिव आए, अब तक के सबसे ज्यादा नैगिटिव आने वाले मामले

Related posts

4 करोड़ रुपये भगवान वेंकटेश्वर के लिए बने मुसीबत

shipra saxena

एमए में तीन तलाक, हलाला, और खिलजी पर पूछे गए सवालों से छात्र नाराज

Rani Naqvi

अब इस बॉलीवुड स्टार की हुई दर्दनाक मौत..

Rozy Ali