#Meerut Breaking News दुनिया

कुदरत ने नेपाल पर बरपाया कहर, 27 की मौत, 4 सौ से ज्यादा घायल

nepal tregedy कुदरत ने नेपाल पर बरपाया कहर, 27 की मौत, 4 सौ से ज्यादा घायल

एजेंसी, काठमांडू। नेपाल में रविवार को कुदरत के कहर से जान-माल की भारी क्षति हुई है। बारिश और भयंकर तूफान से यहां रविवार को 27 लोगों की मौत हो गयी और 400 लोग घायल हो गए। नेपाली मीडिया के मुताबिक ये जानलेवा तूफान नेपाल के दक्षिणी जिले बारा और पास के परसा में शाम के समय आया।

नेपाल आर्मी के प्रवक्ता यम प्रसाद धकाल ने कहा, “प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव काम चलाया जा रहा है। तूफान से अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है और 400 से अधिक लोग घायल हैं”
नेपाल आर्मी के 100 से अधिक जवान प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव अभियान चला रहे हैं। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए यहां दो एमआई-17 हेलिकॉप्टर को स्टैंडबाई मोड पर रखा गया है।
जिला पुलिस कार्यालय के मुताबिक परसा में हताहतों की संख्या बढ़ सकती है। खबरों के मुताबिक कम से कम 25 लोगों की मौत हो गयी और 400 लोग घायल हो गए। नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की।

Related posts

करिश्मा कपूर ने बेचा अपना अपार्टमेंट, 20 लाख से ज्यादा किया स्टैंप ड्यूटी का भुगतान

Aman Sharma

मंकीपॉक्स को लेकर WHO का बड़ा बयान, कहा इस पर निगरानी करने की जरूरत

Rahul

यूपी के डीजीपी पद से रिटायर होंगे सुलखान सिंह, ओपी सिंह होंगे अगले डीजीपी

Breaking News