बिज़नेस

टाटा केमिकल्स ने यूरिया कारोबार 2,670 करोड़ में बेचा

tata chemicals टाटा केमिकल्स ने यूरिया कारोबार 2,670 करोड़ में बेचा

मुंबई। टाटा केमिकल्स ने बुधवार को बताया कि वह अपना यूरिया कारोबार यारा फर्टिलाइजर्स इंडिया प्रा. लि. को 2,670 करोड़ रुपये में बेच दिया है। कंपनी ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कहा, “कंपनी अपने यूरिया कारोबार को यारा फर्टिलाइजर्स को बेच रही है। इसका निर्माण कंपनी के बबराला उत्तर प्रदेश के संयंत्र में किया जाता है।”

tata chemicals

इसमें कहा गया है कि यह कारोबार 2,670 करोड़ रुपये में बेचा गया है। कंपनी ने कहा इस विनिवेश से कंपनी के बैलेंस शीट को मजबूती मिलेगी। यारा इंडिया नार्वे की कंपनी यारा इंटरनेशनल एएसए की भारतीय इकाई है और यह देश में खाद उत्पादों का आयात, वितरण और बिक्री करती है।

कंपनी ने प्रबंध निदेशक आर मुकुंदन ने बताया, “यूरिया कारोबार को अब यारा के अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क और वैश्विक विशेषज्ञता का लाभ मिलेगा। वहीं, कंपनी अपने पारास, टीकेएस और दक्षा ब्रांड को जारी रखेगी। इस सौदे में कंपनी के विशेष उत्पाद और जटिल उर्वरक शामिल नहीं है।”

 

Related posts

BSNL के 77,000 से ज्यादा कर्मचारियों ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) चुना

Trinath Mishra

शोध: आने वाले समय में स्मार्टफोन की स्क्रीन टूटते के साथ ही जुड़ जाएगी

Breaking News

टाटा केमिकल्स के निदेशक भास्कर भट्ट ने दिया इस्तीफा

Rahul srivastava