featured दुनिया

26/11 आतंकी हमले के साजिशकर्ता आतंकी डेविड कोलमैन हेडली पर शिकागो की जेल में हुआ हमला

आतंकी डेविड कोलमैन हेडली

नई दिल्ली: मुंबई में हुए 26/11 आतंकी हमले में शामिल लश्कर ए तैयबा के पाकिस्तानी-अमेरिकी सदस्य आतंकी डेविड कोलमैन हेडली पर शिकागो की जेल में हमला हुआ है। हेडली पर हमला जेल में बंद दो कैदियों ने किया है। जानकारी के मुताबिक हेडली पर यह हमला आठ जुलाई को हुआ था। सूत्रों के मुताबिक उसके पेट और सिर में गंभीर चोटें आईं है। जिसके बाद हेडली को इलाज के लिए नॉर्थ अवनस्टोन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है,जहां उसे आईसीयू में रखा गया है।

david coleman headley 26/11 आतंकी हमले के साजिशकर्ता आतंकी डेविड कोलमैन हेडली पर शिकागो की जेल में हुआ हमला

मुफ्ती नूर वली मसूद को पाकिस्तानी तालिबान ने चुना अपना नया प्रमुख

बता दें कि जिन साथी कैदियों ने हेडली पर हमला किया है वो दोनों भाई हैं और सालों पहले एक पुलिसकर्मी पर हमले के चलते सजा काट रहे हैं। डेविड कोलमैन हेडली का असली नाम दाऊद सैयद गिलानी है। उसका जन्म वॉशिंगटन में हुआ, उसके पिता सैयद सलीम गिलानी एक जाने माने पाकिस्तान डिप्लोमेट और ब्रॉडकास्टर थे।

आपको बता दें कि 26/11 आतंकी हमले के दौरान हेडली लश्कर के एजेंट के तौर पर काम कर रहा था। ऐसा बताया जाता है कि उसने वर्ष 2006 और 2008 के बीच कई बार भारत की यात्रा की, नक्शे खींचे, वीडियो फुटेज ली और हमले के लिए ताज होटल, ओबरॉय होटल और नरीमन हाउस समेत विभिन्न ठिकानों की जासूसी की। हेडली की जासूसी ने हमला करने वाले लश्कर के 10 आतंकवादियों और उनके आकाओं को अहम जानकारी उपलब्ध कराई। मुंबई में नवंबर 2008 में हुए इन हमलों में 166 लोगों की मौत हो गई थी।

 

ऋतु राज

Related posts

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में कोयला खदान में हुआ विस्फोट,9 की मौत

rituraj

कोरोना काल में घाटे का सौदा, कपड़ा उद्योग पर पढ़ें चौंकाने वाली रिपोर्ट

Shailendra Singh

गैंगस्टर के किरदार में नजर आएंगे अक्षय, UP में होगा वर्चस्व 

Shailendra Singh