किसान आंदोलन का 25वां दिन, आज जान गंवाने वाले किसानों की याद में होंगी देशभर में सभाएं

आज किसान आंदोलन 25वें दिन में प्रवेश कर चुका है. उत्तर भारत की शीतलहर भी किसानों को हिल नहीं पा रही है. किसान लगातार अपनी मांगों को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं. किसान कृषि कानूनों को रद्द करने के लिए सरकार पर दबाव बनाने की कोई कसर नहीं छोड़ रहे.
आंदोलन में कई किसानों की गई जान
24 दिनों से केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का ये आंदोलन जारी है. इस आंदोलन से आप किसानों के संघर्ष का अंदाजा इस बात ये लगा सकते हो कि इस आंदोलन के दौरान कई किसान अपनी जान गवां चुके हैं. जानकारी के मुताबिक, तकरीबन 30 किसान अपनी जान गंवा चुके हैं.
सिंघु बॉर्डर पर होगा मुख्य आयोजन
इन्हीं तीस किसानों की याद में उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिये देशव्यापी श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के धरना स्थलों पर होगा मुख्य कार्यक्रम. सिंघु बॉर्ड पर मुख्य सभा होगी. बाकी दिल्ली के दूसरे बॉर्डर्स पर भी सभाएं होंगी. देश के सभी जिलों, तहसील और गांवों में श्रद्धांजलि सभाएं होंगी. सभाओं में आंदोलन की आगे की रणनीति पर चर्चा भी होगी. इसमें आंदोलन के दौरान जान गंवाने वालों को याद किया जाएगा. श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम सुबह 11 बजे के दोपहर 1 बजे तक होगा.
आपको बता दें संयुक्त किसान मोर्चा ने रविवार के आयोजन के लिए एक पोस्टर भी जारी किया है. इसमें आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों की तस्वीरें लगी हैं। इसे अलग-अलग माध्यमों से पूरे देश में भेजा रहा है.
श्रद्धांजलि सभा के बाद होगी बैठक
किसानों को याद करने के बाद और श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद दोपहर करीब 2 बजे संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं की बैठक होगी. किसान इसके बाद आगे की रणनीति तैयार करेंगे.