देश

जल्द दिल्ली मेट्रो को मिलेगी खास उपलब्धि…पढ़िए पूरी खबर

delhi metro जल्द दिल्ली मेट्रो को मिलेगी खास उपलब्धि...पढ़िए पूरी खबर

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड बुधवार (3-5-17) को 22 वां स्थापना दिवस मना रही है। इस मौके पर मेट्रो ने अक्टूबर से 258 कोच बढ़ाने का ऐलान किया है। बीते सालों में दिल्ली की लाइफलाइन बनी चुकी है। वहीं दिल्ली मेट्रो इस वर्ष दुनिया के टॉप टेन मेट्रो वाले शहरों के ग्लोबल ऐलीट क्लब में शामिल हो जाएगी।

delhi metro जल्द दिल्ली मेट्रो को मिलेगी खास उपलब्धि...पढ़िए पूरी खबर

दरअसल ऐलीट क्लब में वह मेट्रो शामिल होती है जिसका नेटवर्क परिचालन 300 किलोमीटर का होता है। वर्तमान में मेट्रो 213 किलोमीटर का परिचालन कर रहा है। इस वर्ष के अंत तक यह 300 किलोमीटर को पार कर जाएगा।

दिल्ली मेट्रो ने पार किया 100 करोड़ का आकड़ा:-

दिल्ली मेट्रो की शुरूआत 1995 में हुई थी। इसका सफर अब 213 किलोमीटर तक पहुंच गया है। मगर इतने कम समय में अब मेट्रो दुनिया की पुरानी मेट्रो वाले शहर लंदन, बीजिंग, शंघाई जैसे शहरों के ऐलीट क्लब में शामिल होगी। दिल्ली मेट्रो की सफलता सिर्फ यही नहीं है। बीते वित्तीय वर्ष 2016-17 में मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों का आंकड़ा 100 करोड़ को पार कर गया। इस कैटिगरी में भी मेट्रो ने टॉप टेन में 10 वां स्थान हासिल कर लिया है। दिल्ली मेट्रो से रोजाना औसतन 28 लाख यात्री सफर करते हैं। बीते पांच साल में इसमें 43 फीसदी तक का इजाफा हुआ है।

इलीट क्लब में जल्द होगी शामिल:-

इस मौके पर डीएमआरसी ने जानकारी दी कि दिल्ली मेट्रो का 213 किलोमीटर के नेटवर्क में 160 स्टेशन है। 227 ट्रेन सेट रोजाना करीब 3000 हजार ट्रिप लगाती है। डीएमआरसी का कहना है कि इस साल के अंत में यानि दिसंबर 2017 तक वह फेज तीन की दो बड़ी लाइनों पिंक लाइन (मजलिस पार्क से शिव विहार 58 किलोमीटर) और मजेंटा लाइन (जनकपुरी वेस्ट से बॉटेनिकल गार्डन 38 किलोमीटर) का अधिकतम हिस्सा चालू हो जाएगा। इसके साथ मेट्रो 300 किलोमीटर का नेटवर्क पार कर इलीट क्लब में शामिल हो जाएगी।

Related posts

पारंपरिक वेशभूषा में चीन के राष्ट्रपति शी जिनफिंग का महाबलीपुरम में पीएम मोदी ने किया भव्य स्वागत

Rani Naqvi

G20 Summit 2023: आज सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की पीएम मोदी से मीटिंग, देखें कार्यक्रम के शेड्यूल

Rahul

पाक ने की सुषमा स्वराज और पाकिस्तानी उच्चायुक्त सोहैल महमूद की मुलाकात की पुष्टि

Rani Naqvi