featured राज्य

25 डेंगू के नए मरीज आए सामने, हरियाणा जिले में पांच साल बाद डेंगू की दस्तक

dengue outbreak again after five years 25 patients found 1632331787 25 डेंगू के नए मरीज आए सामने, हरियाणा जिले में पांच साल बाद डेंगू की दस्तक

हरियाणा के नूंह में बरसात और जलभराव के बढ़ते प्रभाव से जिले में इस बार 5 साल बाद अभी तक 25 डेंगू के नए मरीज सामने आए है। डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिले में अपनी सक्रियता को बढ़ा दिया है। इन 25 नए मामलों में 13 किरंज मेव नूंह, 6 खानपुर घाटी, 6 डूंगरान शहजादपुर व एक एक मामले फिरोजपुर झिरका, सूखपुरी व इमामनगर में आए है। वहीं अभी तक 4 मलेरिया के मामले भी दर्ज किए गए है। हालांकि अभी जिले में कोई डेंगू से मौत का मामला सामने नहीं आया है। वैसे बुखार से फिरोजपुर झिरका, आकेड़ा में दो संदिगधों की मौत भी हुई है। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग की 27 टीमों को गांवों में स्प्रे के लिए लगा दिया है। एक टीम में 6 लोग है जोकि गांवों में जाकर स्प्रे के कार्य में जुट गए है। लोगों को मच्छरों के बचाव के प्रति जागरूक कर रहे हैं।

75 लोगों की टीम घर घर जाकर कर रही है जांच

डेंगू से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 75 लोगों की टीम को मैदान में उतारा है जोकि घर घर जाकर लोगों की जांच करने में जुटी हुई है। सबसे पहले प्राथमिकता जिन जगहों पर डेंगू के केस आए है वहां पर दी जा रही है। किसी भी तरह के बुखार से ग्रस्त व्यक्ति की तुरंत जांच की जा रही है। विभाग का मकसद बढ़ते डेंगू के प्रभाव को कम करना है इसी बात को ध्यान में रखते हुए दिन रात टीम गांवों में जुटी हुई है।

aa l 1603308419 25 डेंगू के नए मरीज आए सामने, हरियाणा जिले में पांच साल बाद डेंगू की दस्तक

10 लोगों की टीम मच्छरों की जांच में जुटी हुई

डेंगू व मलेरिया के बढ़ते केसों को देखते हुए इन गांवों में स्पेशल 10 लोगों की एक टीम कार्य कर रही है। टीम द्वारा गांवों में मच्छरों के लारवा की जांच की जा रही है। लोगों को घरों के आसपास पानी जमा नहीं होने के साथ अन्य सभी प्रकार से जागरूक किया जा रहा है।

जिले में मलेरिया के केसों पर एक नजर :

वर्ष केस
2017 3643
2018 1968
2019 942
2020 24

क्या कहते हैं जिला मलेरिया अधिकारी

इस बारे में जिला मलेरिया अधिकारी डॉ विक्रम ने बताया कि जिले में बीते कुछ दिनों से डेंगू के 25 नए केस आए है ये केस जिले में 2015 के बाद पहली बार आए है। इसके अलावा मलेरिया के भी 4 केस आए है। ऐसे में लोगों को चाहिए कि वह मच्छरों के बचने के लिए जरूरी उपाय करें। गांवों में जा रही स्वास्थ्य विभाग की टीम का भी सहयोग करें।

Related posts

Russia Ukraine War: यूक्रेन में फंसी पाकिस्तान की छात्रा पीएम मोदी की हुई फैन, जानिए क्या है वजह

Neetu Rajbhar

जोकीहाट की जीत अवसरवाद पर लालूवाद की जीत- तेजस्वी यादव

rituraj

सीएम योगी ने जागरण फोरम के सत्र में ‘सांस्कृतिक विरासत और राजनीति’ को संबोधित किया

Rani Naqvi