featured राजस्थान

राजस्थान में आज कोरोना के 25 नए मामले सामने आए, संक्रमित लोगों में 10 साल की बच्ची भी शामिल

कोरोना 4 राजस्थान में आज कोरोना के 25 नए मामले सामने आए, संक्रमित लोगों में 10 साल की बच्ची भी शामिल

जयपुर। राजस्थान में आज कोरोना के 25 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमित पाए गए लोगों में एक 10 साल की बच्ची भी शामिल है। इनमें से अजमेर में आठ, धौलपुर में दो, डुंगरपुर में एक, झालावाड़ में पांच, जोधपुर में पांच और कोटा में चार केस सामने आए हैं। इसके बाद राजस्थान में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 2059 हो गई है। अब तक राज्य में कोरोना से 32 लोगों की मौत हो चुकी है। राजस्थान का जयपुर कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला है। इसके अलावा अजमेर, भरतपुर, कोटा, नागौर में हालात सबसे ज्यादा खराब है। इन जिलों में कोरोना के मामले 100 का आंकड़ा पार कर चुके हैं या उसके करीब हैं।

कोरोना वायरस के संक्रमण में प्लाज्मा थेरेपी काफी कारगर मानी जा रही है। चूंकि राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, ऐसे में राजस्थान सरकार भी प्लाज्मा थेरेपी से बीमार लोगों का इलाज करना चाहती है। हालांकि इसके लिए इंडियन काउंसिल मेडिकल रिसर्च (ICMR) की मंजूरी की जरूरत है। जैसे ही राजस्थान को इसकी मंजूरी मिलती है, जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में प्लाज्मा थेरेपी का इस्तेमाल शुरू कर दिया जाएगा।

दरअसल जो मरीज कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए हैं, उनके शरीर में इस बीमारी से लड़ने के लिए एंटीबॉडी बन जाती है। प्जामा थेरेपी के तहत कोरोना को हराने वाले लोगों के शरीर से खून लेकर उससे प्लाज्मा तैयार कर संक्रमित लोगों के शरीर में चढ़ाया जाता है, ताकि मरीज के शरीर में पहुंची एंटीबॉडी कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़कर उसे खत्म कर सके।

https://www.bharatkhabar.com/44-new-cases-of-corona-virus-have-been-reported-in-rajasthan-the-total-number-was-2008/

देश में 100 टेस्टिंग पर सबसे अधिक संक्रमितों की संख्या दिल्ली में है, जहां औसतन 7.94 मरीज सामने आ रहे हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र में 6.86, तेलंगाना में 6.3, गुजरात में 6.11, पश्चिमी बंगाल में 6.01, मध्यप्रदेश में 5.11, चंडीगढ़ में 5.1, जम्मू-कश्मीर में 4.05, पंजाब में 3.52 और उत्तर प्रदेश में 3.43 औसत से कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं।भारत में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 24,506 हो गई है। इनमें से 18,668 एक्टिव केस हैं और 5063 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं देश में कोरोना से अब तक 775 लोगों की मौत हो चुकी है।

Related posts

इंटर्न डाक्टरों मे बढ़ रहा आक्रोश,आज भी जारी रहा धरना

Shailendra Singh

बुराड़ी कांड में नया खुलासा-ललित के अलावा 4 ‘आत्माओं’ ने ली 11 की जान

mohini kushwaha

किसान आंदोलनः किसान नेताओ की बड़ी बैठक आज, जानें क्या बोले कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

Aman Sharma