देश Breaking News

नेताजी से संबंधित 25 और फाइलें सार्वजनिक

Subhash Chandra Bose नेताजी से संबंधित 25 और फाइलें सार्वजनिक

नई दिल्ली। सरकार ने शुक्रवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी 25 गोपनीय फाइलें सार्वजनिक कर दीं। संस्कृति मंत्रालय द्वारा सार्वजनिक की गई इन फाइलों को ऑनलाइन देखा जा सकता है।

Subhash Chandra Bose

संस्कृति सचिव एन के सिन्हा ने बताया कि ये फाइलें वेब पोर्टल ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.नेताजीपेपर्स.जीओवी.इन’ पर सार्वजनिक की गई। इनमें से पांच फाइलें प्रधानमंत्री कार्यालय, चार गृह मंत्रालय और 16 विदेश मंत्रालय से हैं। फाइलें 1968 से 2008 के बीच की हैं।

गुरुवार को संस्कृति मंत्रालय में इस मामले को लेकर कई बैठकें हुईं कि इंदिरा गांधी के शासन की उन फाइलों को जारी किया जाए या नहीं जिनमें से कुछ पेपर गायब हैं। नेताजी के 119वीं जयंती पर 23 जनवरी को उनसे जुड़ी 100 फाइलों की पहली खेप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जारी की थी।

प्रारंभिक संरक्षण और डिजिटीकरण के बाद नेताजी से संबंधित 100 फाइलें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनकी 119 वीं जयंती पर इस साल 23 जनवरी को सार्वजनिक की थीं। इसके बाद संस्कृति और पर्यटन राज्य मंत्री महेश शर्मा ने 29 मार्च और 29 अप्रैल को 25 फाइलों को सार्वजनिक किया था।

Related posts

पूर्व सैनिक आत्महत्या पर एक करोड़ देने के मामले पर केजरीवाल को झटका !

Rahul srivastava

अमित शाह और स्मृति इरानी गुजरात से जायेंगे राज्यसभा

piyush shukla

Jammu-Kashmir: उफनाती नदी में नायब सूबेदार कुलदीप सिंह समेत दो जवान बहे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Rahul