यूपी

24 घंटे प्रदेश में मिलेगी बिजली- पीयूष गोयल

सहारनपुर 1 24 घंटे प्रदेश में मिलेगी बिजली- पीयूष गोयल

सहारनपुर। केंद्रीय ऊर्जा कोयला व खनन मन्त्री पियूष गोयल ने आज सहारनपुर में बीजेपी प्रत्याशी राजीव गुम्बर के समर्थन में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा और कांग्रेस का गठबंधन प्रदेश की बर्बादी के लिए किया गया गठबंधन है कांग्रेस ने देश को लूटा है तो सपा ने प्रदेश को लूटा है अब दोनों भरष्टाचारी एक हो गए है लेकिन प्रदेश की जनता इन भ्रष्टाचार और गुंडाराज वाली सरकारों को पूरी तरह से समझ चुकी है और प्रदेश की जनता के आशीर्वाद से इस बार प्रदेश में बीजेपी दो तिहाई से ज़्यादा बहुमत लेकर सरकार बनाएगी।

सहारनपुर 1 24 घंटे प्रदेश में मिलेगी बिजली- पीयूष गोयल

उन्होंने प्रदेश में बिजली की दुर्दशा का ज़िक्र करते हुए कहा कि सपा के 24 घंटे बिजली देने के वायदे के सापेक्ष अब चुनाव को देखते हुए प्रदेश में थोड़ी अधिक बिजली देनी शुरु की है लेकिन इससे प्रदेश की जनता को कोई फायदा नहीं होने वाला।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश ही देश का एक मात्र ऐसा प्रदेश है जिसमें अभी भी 1 लाख 80 हज़ार घरों में अभी तक बिजली नहीं है।पियूष गोयल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार आएगी तो वो पुराने ज़माने के सिंचाई पम्प इस्तेमाल करने वाले किसानों को सस्ती दर में बिजली और मुफ़्त में अत्याधुनिक तकनीक वाला कम बिजली की खफत वाली मोटर उपलब्ध कराएंगे जिससे किसानों की उपज और आमदनी बढ़ेगी साथ ही गरीब लोगों को मुफ़्त बिजली कनेक्शन देने के साथ पहले 100 यूनिट तक मात्र 3 रूपए की दर से चार्ज लिया जायेगा।

rp vishal saharanpur 24 घंटे प्रदेश में मिलेगी बिजली- पीयूष गोयलविशाल कश्यप, संवाददाता

Related posts

20 बेड के एनआईसीयू की विधायक ने की मांग

sushil kumar

देश में मोदी के फैसले से बने आर्थिक आपातकाल जैसे हालात – मायावती

piyush shukla

भीम आर्मी से संबंध को लेकर माया की सफाई, कहा मेरा नही BJP का है संगठन

piyush shukla