Breaking News featured देश यूपी

मुरादनगर शमशान घाट में 23 लोग की मौत, परिजनों ने शवों को हाईवे पर रख लगाया जाम

Screenshot 46 मुरादनगर शमशान घाट में 23 लोग की मौत, परिजनों ने शवों को हाईवे पर रख लगाया जाम

गाजियाबादः गाजियाबाद में बीते दिन एक बड़ा हादसा हुआ. यहां मुरादाबाद के शमशान घाट का लेंटर गिरने से 23 लोगों की जान चली गई. जानकारी के मुताबिक, श्मशान घाट में गैलरी की छत गिर गई. जिसने 23 लोगों की जान ले ली. गाजियाबाद जिले के मुरादनगर स्थित श्मशान घाट में पिलरों पर लिंटर पड़ा था. बारिश में लिंटर अचानक गिर गया. वहीं अब इस मामले में भ्रष्टाचार की बात सामने आई है.

मुरादनगर में परिजनों ने तीन शवों को हाईवे पर रखकर लगाया जाम
वहीं गुस्साए परिजनों ने तीन शवों को हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया है. परिजन अपने अपनों को खोने के दुख से उबर नहीं पा रहे हैं. वहीं इस जाम से यातायात भी प्रभावित हो रहा है. पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है.

2 महीने पहले रखी गई रही भ्रष्टाचार की नींव
शमशान घाट के जीर्णोद्धार के लिए जिला योजना से 55 लाख रुपये मंजूर हुए थे. इसके बाद अजय त्यागी नामक ठेकेदार ने इसका ठेका लिया था. इस मामले में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग करने का मामला सामने आया है. क्योंकि एक ही बारिश में शमशान की इमारत गिर गई. अजय त्यागी के साथ ही मुरादनगर नगर पालिका का जेई और निर्माण को सही बताने वाले लोक निर्माण विभाग के अपर अभियंता और अधिशासी अभियंता ने भी बिलों पर हस्ताक्षर किये थे. वे भी अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकते.

ठेकेदार मोबाइल बंद कर फरार
इस मामले में जब ठेकेदार को फोन किया गया तो उसका फोन बंद था. वहीं जेई सीपी सिंह जिनके पास मुरादनगर नगर पालिका जेई का अतिरिक्त चार्ज है जब उन्हें फोन किया गया तो पहले उन्होंने फोन नहीं उठाया फिर बाद में उनका भी फोन बंद आया.

WhatsApp Image 2021 01 03 at 22.46.00 मुरादनगर शमशान घाट में 23 लोग की मौत, परिजनों ने शवों को हाईवे पर रख लगाया जाम

सभी सरकारी मुलाजिम गिरफ्तार, रसूखदार ठेकेदार अजय फरार
शमशान घाट के जीर्णोद्धार के लिए धन की मंजूरी जिला योजना से हुई थी. निर्माण कार्य का भुगतान भी ठेकेदार प्राप्त कर चुका है. ईओ निहारिका सिंह, जेई चंद्रपाल सिंह और सुपरवाइजर आशीष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन सभी पर बीते दिन ही मामला दर्ज हुआ था. वहीं ठेकेदार अजय त्यागी अभी भी फरार चल रहा है.

बाइट – ईरज राजा, एसपी, देहात

Related posts

सावन के पहले सोमवार पर उमड़ी भक्तों की भीड़, गंगा में लगाई आस्था की डुबकी

Shailendra Singh

Union Budget 2023: आज 11 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी बजट, जानें पूरा शेड्यूल

Rahul

Meerut: आखिर क्यों जिम संचालक और महेंद्र सिंह धोनी को भेजा गया नोटिस

Aditya Mishra