featured उत्तराखंड

कोरोना वायरस के खिलाफ लङाई में शाक्य बौद्ध समुदाय द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में 23 लाख रूपये दिए गए

uttrakhand 3 कोरोना वायरस के खिलाफ लङाई में शाक्य बौद्ध समुदाय द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में 23 लाख रूपये दिए गए

देहरादून। प्रदेश में कोरोना वायरस के खिलाफ लङाई में सहयोग के लिए शाक्य बौद्ध समुदाय द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में कुल 23 लाख रूपये की राशि दी गई है। शाक्य बौद्ध समुदाय की ओर से आध्यात्मिक नेता एचएच शाक्यृत्जीन, एचएच रत्ना वज्र शाक्य और एचएच ज्ञान वज्र शाक्य  ने मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को उक्त राशि के चैक भेंट किए।

बता दें कि कुल 23 लाख रूपये की राशि में से एचएच शाक्यृत्जीन, एचएच रत्ना वज्र शाक्य और एचएच ज्ञान वज्र शाक्य द्वारा 3 लाख रूपये, डोलमा फोड्रांग द्वारा 3 लाख रूपये, न्गोर पाल एवाम चोडान द्वारा 3 लाख रूपये, शाक्य कालेज द्वारा 3 लाख रूपये, द ग्रेट शाक्य मोनलाम फाउंडेशन द्वारा 5 लाख रूपये दिए।

वहीं शाक्य ननरी द्वारा 3 लाख रूपये और शाक्य सेंटर द्वारा 3 लाख रूपये का अंशदान किया गया है।  मुख्यमंत्री ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना के खिलाफ लङाई पूरी मानवता की लङाई है। सभी के सहयोग और सम्मिलित प्रयासों से इस महामारी से मानवता की जीत होगी। 

Related posts

केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी, प्रशासन का कहना यात्रियों को नहीं होगी कोई परेशानी

Rahul

वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे: लुढ़की भारत की विश्व रैंकिग, 7 सालों में इतने पत्रकारों ने गंवाई जान

rituraj

लोढ़ा समिति नहीं दे रही है मिलने का वक्तः बीसीसीआई अध्यक्ष

Rahul srivastava