दुनिया

अफगानिस्तान में मारे गए आईएस के 22 आतंकी

ISIS अफगानिस्तान में मारे गए आईएस के 22 आतंकी

जलालाबाद। पूर्वी अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत में देर शुक्रवार हुए ड्रोन हमले में आतंकी संगठन (आईएस) के कम से कम 22 आतंकी मारे गए। प्रांतीय राज्यपाल के एक प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी।

ISIS अफगानिस्तान में मारे गए आईएस के 22 आतंकी

समाचार एजेंसी शिन्हुहा के अनुसार, प्रवक्ता अत्ताउल्ला खोगियानी ने कहा कि नाजियान जिले के मिलो इलाके में आतंकियों के ठिकानों पर हमले किए गए जिसमें संगठन के दो ग्रुप कमांडर जबीहुल्ला उर्फ शिनो और डाज गुल भी मारे गए। हालांकि आईएस ने ड्रोन हमले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं व्यक्त नहीं की है।उल्लेखनीय है कि नंगरहार प्रांत के कुछ हिस्सों में आईएस के आतंकी सक्रिय हैं और अमेरिका के नेतृत्व में गठबंधन सेना इस युद्धग्रस्त इलाके में ड्रोन से हमला करती है।

Related posts

‘पत्थर’ में बदल रही पांच साल की बच्ची, लाइलाज बीमारी से ग्रसित

Rahul

बलूचिस्तान में नमाज के वक्त हुआ विस्फोट, 10 लोगों की मौत

kumari ashu

किम जोंग और ट्रंप बीच व्यापक दस्तावेज पर हस्ताक्षर, परमाणु हथियारों के खात्मे का अहम करार

Rani Naqvi