Breaking News featured देश यूपी

पुश्तैनी खजाने के लालच में किसान से की 22 लाख की ठगी, पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

3f863b2b ff06 48a8 9691 399feffa5c04 पुश्तैनी खजाने के लालच में किसान से की 22 लाख की ठगी, पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

बिजनौर। देश में आए दिन ठगी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। आए दिन कहीं न कहीं से ठगी से संबंधित मामले सुनने को मिल ही जाते हैं। शातिरों ने भोले-भाले लोगों को अपने जाल में फंसाकर पैसे ठगने का आसान तरीका खोज निकाला है। ये शातिर लोगों को तंत्र-मंत्र के जाल में फंसाकर घर के घर खाली कर देते हैं। पता नहीं क्यों लोग आए दिन घटित होने वाली घटना के बाबजूद भी इन शातिरों के चंगुल में फंस ही जाते हैं। ऐसा ही एक मामला बिजनौर जनपद के नांगल सोती इलाके से आया है, जहां तंत्र-मंत्र के जाल में फंसाकर किसान से 22 लाख की ठगी करने का मामला सामने आया है। जिसके बाद पीड़ित किसान ने ठगी की जानकारी पुलिस को दी।

पीड़ित ने थाने में तहरीर दी-

बता दें कि बिजनौर जनपद के नांगल सोती इलाके से आया है, जहां तंत्र-मंत्र के जाल में फंसाकर किसान से 22 लाख की ठगी करने का मामला सामने आया है। गांव पूंडरी खुर्द निवासी हितेश कुमार पुत्र भोपाल सिंह ने नांगल थाने में तहरीर सौंपी है। जिसमें उसका आरोप है कि उसके करीबी गांव निवासी एक व्यक्ति ने अपने रिश्तेदार के साथ मिलकर तंत्र मंत्र विद्या के जाल में फंसाते हुए उससे लगभग 22 लाख रुपए की ठगी की है। किसान हितेश का कहना है कि ठगों ने उसे घर में ही पुश्तैनी माल दबा होने के झांसे में लेकर धीरे धीरे उसकी कृषि भूमि बिकवाते हुए मोटी रकम एंठ ली। किसान तथा उसका परिवार जब तक यह बात समझ पाए तब तक बहुत देर हो चुकी थी। जिसके बाद किसान ने जब इन ठगों से अपनी रकम वापस मांगी तो उन्होंने तांत्रिक क्रिया के माध्यम से उसके पुत्र को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी। जिसके बाद किसान ने नांगल थाने पहुंचकर उपरोक्त संबंध में शिकायत की। जिसमें थाना प्रभारी संजय पांचाल का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस द्वारा आए दिन की जा रही कार्रवाई-

आज के दौर में बढ़ती परेशानियों के कारण आम आदमी ज्यादा पैसों के लालच में पड़ जाता है। लेकिन उसे क्या पता होता है कि वह स्वंय ही ठगा जा रहा है। यह मामले दिनों दिन बढ़ते ही जा रहे है। पुलिस द्वारा आए दिन कहीं न कहीं इन तंत्र-मंत्र करने वालों पर कार्रवाई की जाती है, लेकिन यह सब देखकर लगता है कि अपराधियों में ज्ल्दी पैसा कमाने के चक्कर में पुलिस का भी खौफ खत्म हो चुका है।

 

 

Related posts

धोनी ने खोला राज, इस वजह से 2007 में मिली थी टीम की कप्तानी

Breaking News

ऑनलाइन एग्‍जाम में सर्वर डाउन, छात्रों ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में किया हंगामा  

Shailendra Singh

राजस्थान में चिकित्सा मंत्री ने कहा कि रविवार सुबह तक 210 केसेज पॉजीटिव निकले

Shubham Gupta