#Meerut यूपी

216 मतदान कार्मिकों के विरूद्ध दिए एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश: सीडिओ

fir lodge 216 मतदान कार्मिकों के विरूद्ध दिए एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश: सीडिओ

मेरठ। मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक मेरठ आर्यका अखौरी ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2019 सकुशल सम्पन्न करानें लिए दिनांक 25 मार्च 2019 से 27 मार्च 2019 तक प्रशिक्षण आयोजित कराकर पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान कार्मिको को मतदान कराने की प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि 25 मार्च से 27 मार्च तक अनुपस्थित रहने वाले 216 मतदान कार्मिको को प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने पर सम्बंधित कार्यालयध्यक्षों को कार्मिकों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये गये हैं।

उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के अंतिम दिन आज 401 पीठासीन अधिकारियो में से 385 ने प्रषिक्षण प्राप्त किया और 16 अधिकारी अनुपस्थित रहे एवं 401 प्रथम मतदान अधिकारियों में से 390 ने प्रषिक्षण प्राप्त किया तथा 11 अधिकारी अनुपस्थित रहे।

उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने वाले 131 पीठासीन अधिकारियों, एवं 85 प्रथम मतदान अधिकारियों कुल 216 मतदान कार्मिकों के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की सुसंगत प्राविधानों (धारा 134) के अन्तर्गत एफआईआर दर्ज कराने हेतु सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये गये है।

Related posts

2022 के लिए भाजपा की बड़ी रणनीति, पार्टी ने तैयार किया ये मेगा प्लान

Shailendra Singh

कोरोना ने दिया सबक, प्रकृति की ओर हमें लौटना ही होगा: आलोक रंजन

Aditya Mishra

Fog In UP: लखनऊ समेत अन्य जिलों में बिछी कोहरा की चादर, बढ़ी ठिठुरन

Rahul