Breaking News featured देश

20वें दिन में पहुंचा किसानों का आंदोलन, सरकार और किसानों के बीच फिर होगी बातचीत

66a5f684 64db 43fe a9ab 9024a15b7bec 20वें दिन में पहुंचा किसानों का आंदोलन, सरकार और किसानों के बीच फिर होगी बातचीत

नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन 20वें दिन पहुंच गया है. लेकिन किसानों का संघर्ष बढ़ता ही जा रहा है. कई दिनों से ये लग रहा है कि सरकार किसानों के साथ डायरेक्ट और इनडायरेक्ट दोनों तरीके से बात कर रही है. लेकिन वहीं सिंघु, टिकरी और गाजीपुर पर डटे किसान नए कानूनों को रद्द करने से कम पर राजी नहीं है. अपनी मांगों के समर्थन में बीते दिन को किसानों ने भूख हड़ताल भी की थी.

जल्द होगी अगली बैठक
सरकार और किसानों के बीच जल्द अगले दौर की बैठक होने वाली है. इसके संकेत कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दिये हैं. कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने कहा कि 10 और संगठन सरकार के साथ आ गए हैं. हम कृषि कानूनों की हर धारा पर बात करने को तैयार हैं। जल्दी ही बैठकर बातचीत की अगली तारीख तय की जाएगी.

शाह के घर हुई प्लानिंग
नरेंद्र तोमर ने किसानों के साथ आगे की बातचीत को लेकर रणनीति बना ली है. क्योंकि बीते दिन कृषि मंत्री ने बीते दिन गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. शाह के घर पर दोनों मंत्रियों के बीच आगे की रणनीति पर चर्चा हुई. वही कृषि मंत्री तोमर ने कहा कि सरकार किसी भी वक्त किसानों से बात करने के लिए तैयार है.

विरोध के बीच नितिन गडकरी का बयान
इसी बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार किसानों से बातचीत के जरिए इस गतिरोध का रास्ता निकलेगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अभी कृषि मंत्री और वाणिज्य मंत्री किसानों के साथ बातचीत कर रहे हैं. अगर उन्हें किसानों से बात करने के लिए कहा जाएगा तो निश्चित रूप से वो किसानों से बातचीत करेंगे.

Related posts

MJ अकबर पर लगे यौन शोषण के आरोपों पर कांग्रेस ने PM से की खामोशी तोड़ने की मांग

mahesh yadav

ट्विटर पर धोनी की आधार डिटेल लीक, साक्षी ने IT मिनिस्ट्री पर उठाए सवाल

shipra saxena

आसमाान से धरती पर आ रही नई आफत कुछ घंटों में दुनिया को तबाह कर देगा एफिल टावर से बड़ा उल्का पिंड?

Mamta Gautam