देश

2000 के बनने लगे जाली नोट, तेलंगाना में युवक नोट के फोटोकॉपी के साथ गिरफ्तार

Fake note 2000 के बनने लगे जाली नोट, तेलंगाना में युवक नोट के फोटोकॉपी के साथ गिरफ्तार

हैदराबाद। तेलंगाना में सोमवार को दो युवकों को कथित तौर पर 2,000 रुपये के नोट की रंगीन प्रति चलाने के प्रयास में गिरफ्तार किया गया। घटना महबूबाबाद जिले के कुरावी मंडल की है। पुलिस के अनुसार, प्रदीप नाम के एक युवक ने 200 रुपये का पेट्राल भरवाया था और उसके लिए 2,000 रुपये का नोट दिया था, जो इसकी रंगीन प्रति थी।

fake-note
फाइल फोटो

पेट्रोल पंप के कर्मचारी को हालांकि इसे देखते ही संदेह हुआ, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया। पुलिस के वहां पहुंचने पर युवक को नोट सहित उनके हवाले कर दिया गया। महबूबाबाद ग्रामीण पुलिस ने युवक से पूछताछ की और उसके दोस्त अनिल को भी हिरासत में ले लिया। पुलिस ने यह जानने के लिए उनके घरों में छापेमारी की कि कहीं वे नए नोटों की और प्रतियां बनाने में तो शामिल नहीं हैं।

Related posts

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए कंपनी का गठन,कंपनी की पहली बोर्ड बैठक आज लखनऊ में

rituraj

Farmer Protest: हरियाणा पुलिस ने फार्म यूनियन नेताओं पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज

Rahul

बाबा राम रहीम पर फैसला आने से पहले हाई अलर्ट, समर्थकों ने जुटाए हथियार

Pradeep sharma