देश featured दुनिया

सितम्बर महीने से बाजार में आ सकता है 200 रुपए का नोट

200 rupees, note, may come,market,september, rbi, central government, two benefits,

देश भर में काले कारोबार को रोकने के लिए केंद्र सरकार लगातार कड़े-कड़े कदम उठाने में बिल्कुल भी नहीं हिचकिचा रही है। जैसे कि पीएम मोदी ने 9 नवंबर 2016 को अचानक 500 और 1000 के नोटों को बंद करने का ऐलान कर दिया था, जिसके बाद मध्य रात्री 12 बजे से दोनों ही नोटों का चलन बंद कर दिया गया। जल्दी में पीएम मोदी और RBI (भारतीय रिजर्व बैंक) काले कारोबार को रोक ने के लिए एक और इसी तरह का कड़ा कदम उठाने जा रहे हैं। RBI ने 200 रुपए के नोट को लाने का ऐलान कर दिया है। भारत में पहली बार 200 रुपए का नोट देखने व खर्च करने को मिलेगा। जोकि 100 और 500 रुपए के बीच इन दोनों नोटों के अलावा और कोई नोट आजतक मार्केट में चलन के लिए नहीं आया है। आपको इस जानकारी से भी अवगत करा दें कि सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि भारतीय रिजर्व बैंक 200 रुपए के नोट को मार्केट में चलन के लिए अगले महीने सितम्बर से भी लाया जा सकता है।

200 rupees, note, may come,market,september, rbi, central government, two benefits,
new 200 Rs note

200 के नोट को इसलिए ज्यादा प्रयोग में लेंगे लोग:-

RBI(भारतीय रिजर्व बैंक) के आला अधिकारी से 200 रूपए के नोट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि आज तक 100 तथा 500 रूपए के बीच और कोई भी करेंसी चलन में नहीं लाई गई है, ऐसा देश में पहली बार होगा। तो इसलिए लोग में इस नोट को ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करने की एक्साइटमेंट रहेगी। दूसरी तरफ ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करने का यह भी एक कारण होगा कि बड़े नोटों में 100रुपए के नोट के अलावा और किसी भी नोट (जैसे कि 500 व 2000 रुपए के नोट) करेंसी के फुटकर करने में लोगों को आपस में जंग सी लड़नी पड़ती है, लेकिन फिर भी रुपए के फुटकर नहीं मिलते हैं।

 

आपको बता दें कि पीएम मोदी द्वारा कालाबजारी तथा नकली नोटों के चलन को थामने के लिए हाल ही में की गई नोटबंदी के बाद भी 2000 रुपए के नोटों को ब्लैक मनी में तबदिल करके कालाबजारी को अंजाम दिया गया था। नोटबंदी के बाद कई ऐसे मामले मीडिया के प्रकाश में आए जिन पर नजर रखते हुए RBI व भारत सरकार ने उसी कालाबजारी को थामने के लिए यह दूसरा कड़ा कदम उठाने का निर्णय लिया है। 200 रुपए के नोटों की करेंसी को चलन में लाने के दो फाएदे खासतौर पर देखे जाएंगे, पहला तो कैश को लेने-देने में काफी असानी होगी तथा दूसरा फाएदा इसे ये देखने को मिलेगा कि मार्केट में छोटी करेंसी के नोटों की गिनती बढ़ जाएगी।

Related posts

जेल में कैदी नंबर 9435 कहलाएंगी शशिकला

shipra saxena

बरेली में 8 बार भाजपा का परचम फहराने वाले गंगवार, विस्तार से पहले क्यों पड़े बीमार, जानिए उनके बारे में

Shailendra Singh

केजरीवाल ने केंद्र को बताया सेना विरोधी

bharatkhabar