बिहार

बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में नाव पलटने से 20 लोग हुए लापता

bharat khabar बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में नाव पलटने से 20 लोग हुए लापता

बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बाघा में गुरुवार को एक नाव दुर्घटना में कम से कम 20 लोगों के लापता होने की खबर सामने आई है । बिहार आपदा प्रतिक्रिया बल अधिकारी के मुताबिक दुर्घटना के समय गांव में 25 लोग सवार थे । यह सभी लोग दरिया क्षेत्र के विभिन्न गांव से बाघा शहर के दीनदयाल घाटी की ओर जा रहे थे । 

एसडीआरएफ के अधिकारियों ने दी जानकारी 

एसडीआरएफ के अधिकारियों के मुताबिक जब नाव गंडक नदी के बीच पहुंची तो तेज हवाओं और लहरों के कारण नाव ने अपना नियंत्रण खो दिया और नाव नदी में पलट गई ।

20 लोग अभी भी लापता

नाव में कुल 25 लोगों मौजूद थे जिन में से 5 लोगों ने तैरकर अपनी जान बचा ली है । वहीं 4 महिला सहित अन्य 20 लोग अभी तक लापता है | 

गोताखोरों की मदद से जारी है तलाशी अभियान 

एसडीआरएफ अधिकारी ने कहा कि,  “हमने गंडक नदी में लापता यात्रियों को पता लगाने के लिए गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान शुरू कर दिया था” ।

खतरे के निशान से ऊपर बह रही है गंडक नदी

बिहार और नेपाल में लगातार भारी बारिश के कारण उत्तरी बिहार के कई जिलों से होकर गुजरने वाली गंडक नदी पिछले कई महीनों से खतरे के निशान से ऊपर बह रही है । जिसके कारण रेल और सड़क सहित अधिकांश परिवहन प्रणाली पूरी तरह प्रभावित हैं, लोगों को एक से दूसरी जगह जाने के लिए नाव का उपयोग करना पड़ता रहा है ।

Related posts

बिहार सरकार ने जारी किया नया फरमान, सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों को हो सकती है मुश्वित

Aman Sharma

लोकसभा में अपनी सीटों की कटौती को बिहार के सता में अपनी भागीदारी से पूरा करेंगे: उपेंद्र कुशवाहा

Rani Naqvi

बाढ़ के हालातों को लेकर लालू ने नीतीश कुमार से की मुलाकात

shipra saxena