यूपी

हापुड़ में सपा प्रत्याशी पति की कार से बरामद हुए 20 लाख

हापुड़ में सपा प्रत्याशी पति की कार से बरामद हुए 20 लाख

लखनऊ: यूपी के हापुड़ जनपद से सपा नेता कुंवरपाल यादव को बुधवार पुलिस ने 20 लाख रुपए की रकम के साथ गिरफ्तार किया है। कुंवरपाल की पत्नी रुचि यादव सपा से जिला पंचायत अध्यक्ष पद की उम्मीदवार हैं।

सपा अध्यक्ष पद की प्रत्यार्शी रुचि यादव पर खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया गया है। वहीं, मामला सामने आने पर बीजेपी के जिला अध्यक्ष ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है। फिलहाल, गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस ने 20 लाख रुपए की बरामद कर सपा नेता को अपनी कस्टिडी में ले लिया है। साथ ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सूचनी दी है।

विधायक और पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष पर गिरी गाज

वहीं, एटा जनपद में सपा के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र यादव पर सरकारी जमीन पर कब्जा जमाने के आरोप में पुलिस ने एफआइआर दर्ज की है। पुलिस के मुताबिक, पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव के फार्म हाउस में सरकारी बंजर भूमि पर अवैध कब्जा करने के आरोप में आइपीसी की धारा 477 और 3/5 लोक सेवा संपत्ति निवारण के तहत कार्रवाई की गई है।

बताया गया कि मामला दर्ज होने के छह घंटे बाद दोनों नेताओं के खिलाफ मंडी समिति चौकी के प्रभारी हरेंद्र कुमार ने निर्माणधीन थाने की भूमि पर कब्जा कर दुकानों के निर्माण की रिपोर्ट दर्ज हुई है। यह कार्रवाई सिटी मजिस्ट्रेट के आदेश पर की गई है।

हालांकि, अपनी सफाई देते हुए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव ने कहा कि प्रशासन जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव से हटने के लिए मेरे ऊपर दबाव बना रहा है। मेरी पत्नी एटा से सपा जिला पंचायत अध्यक्ष की प्रत्याशी है। शासन के इशारे पर जिले के अफसर मेरे ऊपर दो अवैध कब्जे का मामला दर्ज कर दबाब बना रहे हैं, ताकि मैं चुनाव मैदान से हट जाऊं।

Related posts

पीएम मोदी की एयरपोर्ट पर स्क्रिनिंग वाले बयान पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल, बोले- फिर पहला केस कहां से आया

Rahul srivastava

बसपा सुप्रीमो मायावती पर बरसीं सांसद प्रियंका रावत

piyush shukla

हरदोईः तालाब के किनारे खेलते समय एक युवक ने एयर गन से बच्चे पर फायर कर बच्चे की जान ले ली

mahesh yadav