featured यूपी

अब एक दिन में 20 लाख लोगों का होगा टीकाकरण, अगस्त महीने से तैयारी

Covid19 Vaccination अब एक दिन में 20 लाख लोगों का होगा टीकाकरण, अगस्त महीने से तैयारी

लखनऊ: पिछले दिनों उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश ने टीकाकरण का एक और रिकॉर्ड बनाया। लगभग 80 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण एक दिन के भीतर किया गया। यूपी में सात लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई, अब इस लक्ष्य को और आगे ले जाने का प्लान तैयार किया जा रहा है।

अगस्त महीने में रोज 20 लाख लोगों का टीकाकरण

आने वाले अगस्त महीने में हर दिन 20 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश ने रिकॉर्ड टीकाकरण करके पूरे देश को प्रभावित किया। अब उत्तर प्रदेश ने भी प्रेरित होकर अगस्त महीने के लिए विशेष तैयारी कर रहा है। जुलाई में जहां हर दिन 10 लाख टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। वहीं अगस्त में इसे और बढ़ाया जाएगा। पहले अगस्त महीने में 12 लाख का लक्ष्य निर्धारित किया गया था लेकिन अभी से बढ़ाकर 20 लाख कर दिया गया है।

जिला प्रशासन को विशेष निर्देश

तेजी से टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने के लिए बड़े स्तर पर निर्देश जारी किए गए। इसमें जिला प्रशासन का अहम योगदान होगा। इस पूरे अभियान को संचालित करने के लिए टीकाकरण केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है। इसके साथ साथ नए स्टाफ को ट्रेनिंग दिया जा रहा है।

जागरूकता पर भी विशेष जोर दिया जा रहा है, इसी के तहत मोहनलालगंज में अभियान चलाकर जागरूकता फैलाई गई। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और प्रतिष्ठित लोगों की भी मदद ली जा रही है। टीकाकरण के बारे में अफवाहों से निपटने के लिए लोगों को जागरूक करने का अभियान चलाया जा रहा है।

Related posts

दिल्ली में कोरोना को लेकर मिली राहत, पिछले 24 घंटे में सामने आए कुल 613 मामले

Rani Naqvi

रेडियंट पब्लिक स्कूल में शिक्षकों का हुआ सम्मान

Aditya Mishra

कश्मीर दौरे के बाद आर्मी चीफ ने लिए बड़े फैसले

Pradeep sharma