Breaking News यूपी

20 बेड के एनआईसीयू की विधायक ने की मांग

WhatsApp Image 2021 05 21 at 9.09.07 PM 20 बेड के एनआईसीयू की विधायक ने की मांग
  • कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए बच्चों हेतु 20 बेंड का एनआईसीयू का शीघ्र हो निर्माण : विधायक अमिताभ बाजपेई

कानपुर। आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई मंडलायुक्त कानपुर नगर से मिलकर अपनी विधानसभा स्थित एएचएम एवं डफरिन चिकित्सालय के अंदर जो बच्चों हेतु 20 शैय्या का एनआईसीयू अपने अनेक प्रयास से पास कराया था। जिसका निर्माण कार्य प्रगति पर है लेकिन धीरे कार्य के वजह से जनता को परेशानी ना उठानी पड़े उसे जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कराने को कहा है।

विधायक ने कहा कि तीसरी लहर बच्चों को प्रभावित कर सकती है। केपीएम अस्पताल में आईसीयू की मांग काफी समय से की है। जो शासन स्तर पर लंबित है उसको आगे बढ़ाया जाये। जिससे उसका कार्य जल्द हो उर्सला के आक्सीजन जनरेटर की देरी से शुरू होने जैसी घटना की पुनरावृति ना हो।

इसके लिए डफरिन के एनआईसीयू को अभी से उच्च स्तर पर देखे जाने की मांग की। मंडलायुक्त ने सभी मुद्दों का संज्ञान लिया एवं तत्काल डायरेक्टर हेल्थ से बात की तथा जिलाधिकारी से आख्या मांगी।

मंडलायुक्त ने जल्द मीटिंग कर उस जगह का निरीक्षण कर कार्य अति शीघ्र पूर्ण कराने का भरोसा दिलाया। मौके पर महासचिव पार्षद अभिषेक गुप्ता मोनू आदि लोग मौजूद रहे।

Related posts

शहीद गुरसेवक का शव पहुंचा तरनतारन, मंगेतर ने दी आखिरी विदाई

shipra saxena

मथुरा: 9 नवंबर को प्राचीन जंगलेश्वर महादेव मंदिर में होगा अन्नकूट महोत्सव

Rahul

पीडीपी सांसद तारिक का पार्टी, संसद से इस्तीफा

bharatkhabar