यूपी

मकान में घुसे 2 चोरों को रंगे हाथों पकड़ा

2 thieves, caught, house, by Dyed hands, police, out of station

मैनपुरी। जिले में लागातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम देना अब आम बात हो चुकी है, पुलिस की लचर व्यवस्था से जनपद में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए है, कि अपराधी अब अपराध करने से पहले एक वार भी सोचना तक उचित नही समझतें है। अपराधियों में खौफ इस कदर खत्म हो गया है कि अपराधी अब अपराध करने के लिए रात के अंधेरे का भी इंतजार नही करते है। फिर अपराध चाहे कैसा भी हो चोरी, डकैती, लूट, हत्या, बलात्कार या फिर चेन स्नेचिंग जैसी घटना को अपराधी बेखौफ होकर अंजाम देते है। लेकिन अब औसा लग रहा है कि जैसे शायद अपराधियों के दिन खराब चल रहे हो, ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, कि अभी बीते दिनों पहले थाना कोतवाली क्षेत्र के डीएवी इंटर कॉलेज वाली गली में एक महिला के साथ चैन-स्नेचिंग और उसके बच्चें का अपहरण करना अपराधियों को महंगा पड़ गया। महिला मर्दानी बन गई और उसने बदमाशों का तमंचा ही छीन लिया था, लेकिन बदमाश भागने में सफल रहे। वही एक और ताजा मामला बुधवार सुबह ही थाना कोतवाली क्षेत्र के सामने का है, जिसमें एक मकान में चोरी करने के लिए 2 युवक घुस गए। स्थाई लोगों ने मौके पर एक चोर को चोरी करते समय रंगे हाथ पकड़ लिया, वहीं उसका दूसरा साथी मौके को देखकर फरार हो गया। पकड़े गए चोर की लोगों ने पहले जमकर पिटाई की उसके बाद उसके हाथ-पैर रस्सी से बांधकर एक पेड़ से बांध दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची गई।

2 thieves, caught, house, by Dyed hands, police, out of station
2 thieves

ताजा मामला मैनपुरी जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला यादव नगर का है, यहां के रहने वाले सर्वेश सक्सेना अपने निजी किसी काम से पूरे परिवार सहित अपने मकान में ताला लगा कर बीते कई दिनों से बाहर गए हुए हैं। ये बात पूरे मोहल्ले को पता है और यही बात शायद चोरों को भी पता थी। चोरों ने सर्वेश के बंद मकान का फायदा उठाते हुए आज सुबह तड़के ही उनके घर का ताला तोड़ कर बड़े ही इत्मीनान ने चोरी करने के लिए घर मे घुस गए। लेकिन चोरों को ये चोरी महंगी पड़ गई, मोहल्ले के लोगों ने सर्वेश के घर का दरवाजा खुला देखा तो शोर मचाया और जैसे ही शोर मचाया तो मकान में से एक चोर निकल कर भाग गया लेकिन एक चोर मोहल्ले वालों के हत्थे चढ़ गया। जिसकी मोहल्ले वालों ने पहले तो जमकर खातिरदारी की और फिर बाद में उसके हाथ-पैर बांध कर उसको पेड़ से बांध दिया। घटना की सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे थाना कोतवाली ले आई। जहां अब पुलिस चोर से सकताई से पूछताछ कर रही है।

Related posts

चेकिंग के दौरान मिला 8 लाख रूपया जब्त

piyush shukla

प्रदेश को जल्द मिलेगी 431 ऑक्सीजन प्लांट की सौगात, 31 जुलाई से पहले शुरु

Aditya Mishra

गोरखपुर: बाढ़ प्रभावित गांवों का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम, अधिकारियों को चेताया

Shailendra Singh