बारामूला में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही हैं। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने कार्रवाई करते हुए 2 आतंकियों को ढेर कर दिया हैं। इस दौरान सेना के मेजर रोहित वर्मा घायल हो गए हैं। उन्हें आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।
सुरक्षाबलों को येदिपोरा पट्टन इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद सुरक्षाबलों की तरफ से जवाबी कार्रवाई की गई। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। इलाके में और भी आतंकी छिपकर गोलीबारी कर रहे हैं इसी के मद्देनजर इलाके में अभी दोनों ओर से गोलीबारी की जा रही हैं। क्रॉस फायरिंग में मेजर रोहित वर्मा घायल हो गए, जिन्हें आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
खुफिया जानकारी पर की गई कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक भारतीय सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी। खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय सुरक्षाबलों ने सीआरपीएफ की एक टीम और स्थानीय पुलिस की मदद से इलाके का घेर लिया। इलाके में जैसे ही सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया वैसे ही आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पहले तो आतंकियों से आत्मसमर्पण करने को कहा गया लेकिन आतंकियों ने फायरिंग जारी रखी। इसके बाद सुरक्षाबलों को भी जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी।
5 दिन पहले भी हुई मुठभेड़
बता दें कि 5 दिन पहले भी बारामूला के क्रेरी इलाके में सीआरपीएफ पर आतंकियों ने हमला कर दिया था। इस मुठभेड़ में 3 आतंकी मारे गए थे जबकि 5 जवान शहीद हो गए थे। मारे गए सभी आतंकी लश्कर एक तैयबा से जुड़े हुए थे। हालांकि आज हो रही मुठभेड़ में आतंकी किस संगठन से हैं ये अभी तक पता नहीं चल सका हैं।