featured यूपी

बलरामपुर: भतीजे ने चाचा का शव नदी में फेंका, पुलिस ने किया खुलासा

मानवता शर्मसार: भतीजे ने चाचा का शव नदी में फेंका, पुलिस किया खुलासा

बलरामपुर: यूपी में कोरोना संक्रमित शवों को नदी में फेंके जाने के कई मामले सामने आए है। नदी में शवों के फेंके जाने पर मौजूदा सरकार की जमकर आलोचना भी हुई है। आज सोशल मीडिया पर एक शव फेंके जाने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में नेशनल हाइवे के पास सिसई घाट पुल से दो लोग कोरोना संक्रमित शव को नदी में फेंकते हुए देखे जा रहे है।

 

प्रशासन ने जांच के आदेश दिए

दो लोगों द्वारा नदी में शव फेंकने के मामले में प्रशासन हरकत में आया। प्रशासन ने तुंरत जांच के आदेश देते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। शुरुआती जांच में मृतक सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ का रहने वाला था। मृतक के भीतीजे और एक अन्य पर देहात कोतवाली में महामारी अधिनियम और आपदा प्रबंधन सहित कई धाराओं में मुकदमा लिखा गया।

परिजनों ने नहीं किया अंतिम संस्कार

मृतक को 25 मई को एल-2 अस्पताल संयुक्त जिला अस्पताल बलरामपुर में भर्ती कर्या गया था। मरीज की 28 मई को इलाज के दौरान मौत हो गई थी। मौत के बाद अस्पताल प्रशासन ने कोविड प्रोटोकाल के तहत शव को परिजनों को सौंप दिया था। शव लेने के बाद सिसई घाट से मृतक का शव नदी में फेंक दिया गया था।
पुलिस का पूरे मामले पर कहना है। हमने दो लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है

Related posts

वोटरों को प्रोत्साहित करने के लिए मेरठ के मैदान में उतरेगी ‘दंगल गर्ल’

shipra saxena

अल्मोड़ा: प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की अध्यक्षता में हुई प्रदेश कार्य समिति की बैठक

pratiyush chaubey

नोएडा पुलिस ने प्लाटून कमांडर राजीव कुमार को हिरासत में लिया

Trinath Mishra