featured बिज़नेस

एसबीआई में 2 दिन में 53 हजार करोड़ रुपये जमा

Arundhati Bhattachrya एसबीआई में 2 दिन में 53 हजार करोड़ रुपये जमा

मुंबई। 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट बंद होने के बाद भारतीय स्टेट बैंक(एसबीआई) में पिछले दो दिनों में 53,000 करोड़ रुपये जमा हुए हैं। बैंक की चेयरमैन अरुं धती भट्टाचार्य ने यह जानकारी दी है। भट्टाचार्य ने कहा कि गुरुवार को बैंक में 31,000 करोड़ रुपये और शुक्रवार को 22,000 करोड़ रुपये जमा किए गए।

arundhati-bhattachrya

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही बैंक ने 1,500 करोड़ रुपये मूल्य के पुराने नोटों को बदलकर नए नोट जारी किए हैं। केंद्र सरकार ने मंगलवार को घोषणा की कि आठ नवंबर की मध्यरात्रि से 500 और 1000 रुपये के नोटों की वैधता नहीं रह जाएगी।

बैंक की दूसरी तिमाही का परिणाम घोषित करने के दौरान संवाददाताओं से उन्होंने कहा, “नकदी जल्दी खत्म हो रही है, लेकिन हम इसका ध्यान रख रहे हैं। घबराने की कोई जरूरत नहीं है। अभी 50 दिन का समय है। जब तक डेबिड कार्ड को प्रमुखता दें।”

दूसरी तिमाही में एसबीआई के शुद्ध लाभ में गिरावट हुई है और यह 2538.32 करोड़ रुपये रहा। 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 2538.32 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल समान अवधि में यह 3879.07 था।

समीक्षाधीन अवधि में बैंक की कुल आय बढ़कर 50,742.99 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 46,854.81 करोड़ रुपये थी।

Related posts

मेरठ में आज भाजपा नेता करेंगे किसान सम्मेलन, बीजेपी नेता ने किसानों पर लगाया विदेशी फंडिंग का आरोप

Aman Sharma

भारत-अफगानिस्तान में बढ़ते संबंधों की दिशा में एक और कदम

bharatkhabar

गुरुद्वारा रकाब गंज पहुंचे पीएम मोदी, किया गुरु श्री तेग बहादुर जी को नमन

Shagun Kochhar