Breaking News featured बिहार

बिहार के भागलपुर के दो विधानसभा में पहले चरण का मतदान शुरू

general bharat khabar logo Breaking news बिहार के भागलपुर के दो विधानसभा में पहले चरण का मतदान शुरू

अतीश दीपंकर |भागलपुर

भागलपुर के कहलगांव और सुलतानगंज विधानसभा में पहले चरण का मतदान शुरू हो चुका है| इसी कड़ी में कहलगांव विधासभा के मध्य विद्यालय जिछो के बूथ नंबर 10 और 11 समेत सुलतानगंज के भी कई बूथों पर तकरीबन आधा घंटा विलंब से मतदान शुरू हुआ है|

वहीं इन सब के बीच वोटरों में भी वोट डालने को लेकर काफी उत्साह देखा गया| बूथों पर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार कोविड – 19 के मद्देनजर सभी मतदाताओं का थर्मल स्क्रीनिंग किया जा रहा है|

 

वोटर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए खड़े हैं, सभी के मुंह पर मास्क भी लगा हुआ है| लेकिन एक ओर जहां चुनाव आयोग द्वारा बूथों पर संक्रमण से बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम करने की बात कही गई थी| वहीं दूसरी ओर बूथ संख्या 10 और 11 पर पीपीई किट उपलब्ध नहीं है| आश्चर्यजनक ये भी है पीठासीन पदाधिकारी और अन्य मतदानकर्मियों को पीपीई किट की जानकारी भी नहीं है| आखिर ये होता क्या है| यहां आपको बता दें कि कहलगांव विधानसभा से एनडीए से भाजपा प्रत्याशी पवन यादव और महागठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी ई. शुभानंद मुकेश समेत 15 प्रत्याशी मैदान में हैं जबकि सुलतानगंज से एनडीए से जदयू प्रत्याशी डॉ ललित मंडल और महागठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी ललन यादव समेत 16 प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे हुए हैं|

भागलपुर जिले के कहलगांव और सुलतानगंज विधसभा एक नजर में

भागलपुर जिले के सुलतानगंज विधानसभा 157 में 463 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यहां कुल वोटरों की संख्या 3,27,622 है।

इस विधानसभा में 2015 विधानसभा चुनाव की अगर बात करें तो मतदान का प्रतिशत 50.08 रहा था। जबकि कहलगांव विधानसभा – 155 में 483 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यहां कुल वोटरों की संख्या 3,30,762 है। यहां 2015 के विधानसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत 57.41 था।

Related posts

मेडिकल कॉलेजों में OBC को 50% कोटा की याचिका SC में खारिज

Samar Khan

हिमाचल के इस पिता को सलाम, चांद पर खरीदी 4 एकड़ जमीन , बेटे को बर्थडे पर की गिफ्ट

Rahul

कतर में पीएम मोदी ने खाया भारतीय कामगारों के संग खाना

bharatkhabar