Breaking News featured देश

आज ही के दिन संसद पर हुआ था हमला, गई थी नौ लोगों की जान

parliament आज ही के दिन संसद पर हुआ था हमला, गई थी नौ लोगों की जान

लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने 19 साल पहले आज ही के दिन संसद पर हमला करते हुए गोलीबारी की थी जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई थी. 2001 में आतंकवादियों ने 13 दिसंबर के दिन संसद भवन में गोलीबारी की थी. आंतकवादियों की इस गोलीबारी में 9 लोगों की जान चली गई थी. वहीं जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने सभी आतंकवादियों में नस्तेनाबूत कर दिया था.

आपको बता दें इस गोलीबारी में जान गवांने वाले 9 लोगों में दिल्ली पुलिस के पांच जवान, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की एक महिलाकर्मी, संसद परिसर में तैनात एक वॉच एंड वार्ड कर्मचारी और एक माली शामिल थे. इसके अलावा एक पत्रकार की भी मौत हो गई थी.

प्रधानमंत्री ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

संसद भवन पर हुए हमले की घटना को आज 19 साल पूरे हो गए हैं. आंतकी हमले की 19वीं बरसी पर पीएम मोदी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा- हम 2001 में आज ही के दिन अपनी संसद पर हुए कायरतापूर्ण हमले को कभी नहीं भूल पाएंगे. हम उन लोगों के पराक्रम और बलिदान को याद करते हैं जिन्होंने हमारी संसद की रक्षा करते हुए अपनी जान गंवाई. भारत उनका हमेशा आभारी रहेगा.

वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट में लिखा- 2001 में लोकतंत्र के मंदिर संसद भवन पर हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले में दुश्मनों से लोहा लेते हुए अपना सर्वोच्च न्योछावर करने वाले माँ भारती के वीर सपूतों को कोटि-कोटि नमन करता हूँ. कृतज्ञ राष्ट्र आपके अमर बलिदान का सदैव ऋणी रहेगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित अन्य कई बड़े नेताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी है.

Related posts

नशे की हालत में पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में तीन गिरफ्तार

Trinath Mishra

कल है सुहागनों के लिए सबसा बड़ा दिन, जाने क्या है इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि

Rani Naqvi

सचिन के मास्टर स्ट्रोक से क्लीन बोल्ड हुई कांग्रेस..

Rozy Ali