Breaking News featured देश राज्य

भाजपा ने जारी की पहली सूची, 182 प्रत्याशी उतारे मैदान में

election list 2019 भाजपा ने जारी की पहली सूची, 182 प्रत्याशी उतारे मैदान में

संवाददाता, नोएडा। भारतीय जनता पार्टी की बहुप्रतीक्षित लिस्ट जारी हो गई हैं। लंबे इंतजार के बाद भाजपा ने अपनी लिस्ट जारी की है इस लिस्ट में प्रथम चरण में चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं।

गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने बीते 10 मार्च को लोकसभा और चार राज्यों- आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम में विधानसभा के चुनाव का कार्यक्रम घोषित दिया है। इसके तहत सात चरणों में 11 अप्रैल से 19 मई तक होने वाले मतदान के बाद 23 मई को मतगणना होगी।

उल्लेखनीय है कि 2014 में 16वीं लोकसभा का चुनाव नौ चरण में कराया गया था। पहले चरण के लिये 11 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिये 18 मार्च को अधिसूचना जारी होने के साथ ही चुनाव प्रक्रिया शुरु हो गई। जो कि 23 मई को मतगणना के बाद 27 मई को पूरी होगी।

अमेठी से स्मृति ईरानी, लखनऊ से राजनाथ सिंह

जारी लिस्ट में बताया गया है कि अमेठी से स्मृति ईरानी, लखनऊ से राजनाथ सिंह और उन्नाव से साक्षी महाराज को मैदान में उतारा जा रहा है। वहीं इस बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से, तो अमित शाह गांधीनगर से चुनाव लड़ रहें हैं।

Related posts

कोरोना पर लापरवाही: 3.8 करोड़ लोगों ने नहीं ली समय पर वैक्सीन की दूसरी खुराक

Saurabh

वेस्टइंडीज दौरे पर इन नए खिलाड़ियों को मिला मौका, पुजारा और उमेश भारतीय टेस्ट टीम से बाहर

Rahul

राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष पद पर मचा हुआ है घमासान, सीएम राजे ने मांगा पीएम मोदी से मिलने का समय

mohini kushwaha