दुनिया

यमन की जेल से 18 कैदी भागे

jail यमन की जेल से 18 कैदी भागे

अदन। यमन के अल बायदा प्रांत की जेल में शनिवार को बगावत के बाद 18 कैदी भागने में सफल रहे। सुरक्षा कर्मी कैदियों को रोकने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो सके। इस दौरान जेल के कुछ सुरक्षाकर्मी घायल भी हो गए। यह जानकारी रविवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

jail यमन की जेल से 18 कैदी भागे

बता दें कि समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार, जेल में जिस समय कैदियों ने बगावत की उस समय जेल के बाहर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने भी बगावत कर दी। इसका फायदा कैदियों को मिला और वे पलायन कर गए। जेल से भागते वक्त कुछ कैदी सुरक्षा कर्मियों के हथियार भी लूट कर ले गए।

वहीं बताया जाता है कि यमन के इस इलाके में अलकायदा के आतंकी सक्रिय हैं। जब इन आतंकियों को पकड़ा जाता है तो आसपास की जेलों में ही इन्हें रखा जाता है। इसलिए माना जा रहा है कि भागने वाले कैदी अलकायदा के आतंकी हो सकते हैं।

Related posts

Russia-Ukraine War: यूक्रेन का दावा, रूस की सेना सहित सैन्य उपकरणों को पहुंचा भारी नुकसान

Rahul

Google और ऑस्ट्रेलिया सरकार में ‘मीडिया पेमेंट लाॅ’ को लेकर छिड़ा विवाद, गूगल ने दी ये धमकी

Aman Sharma

अमेरिका में सबसे पहले इस महिला को लगाई गई थी कोरोना वैक्सीन, जाने क्या हुआ असर

Rani Naqvi