featured राजस्थान राज्य

राजधानी जयपुर के हरमाड़ा पुलिस थाना इलाके में आपसी मारपीट में 17 वर्षीय एक कश्मीरी युवक की मौत

राजस्थान 2 राजधानी जयपुर के हरमाड़ा पुलिस थाना इलाके में आपसी मारपीट में 17 वर्षीय एक कश्मीरी युवक की मौत

जयपुर। राजधानी जयपुर के हरमाड़ा पुलिस थाना इलाके में आपसी मारपीट में 17 वर्षीय एक कश्मीरी युवक की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। शेष आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे उसके परिजनों को सौंप दिया है।

बता दें कि हरमाड़ा थानाधिकारी रमेश सिंह के अनुसार मारपीट में मौत का शिकार हुआ युवक बासित कश्मीर का रहने वाला था। वह यहां कैटरिंग का काम करता था। 2 दिन पहले बासित की उसके साथ कैटरिंग का काम करने वाले कुछ साथियों के साथ कहासुनी हो गई थी। मामला बढ़ा तो उनमें मारपीट हो गई। इस दौरान बासित के सिर पर चोट लगने की वजह से उसे सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां वह कोमा में चला गया बाद में गुरुवार को उसकी मौत हो गई।

इसकी सूचना पर शुक्रवार को सुबह एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी के बाहर काफी संख्या में कश्मीरी युवा जमा हो गए। उनका कहना था कि बासित के साथ मारपीट करने वाले लोग चश्मदीद लड़के सुफियान को धमका रहे हैं। आरोपी केस वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। आरोपियों ने धमकी दी है कि यदि केस वापस नहीं लिया तो तुम्हारा हाल भी बासित जैसा होगा। मामले के चश्मदीद सुफियान के मुताबिक बासित के साथ 4 लोगों ने बुरी तरह से मारपीट की थी। 

उसके सिर में मुक्के मारे गए थे। पुलिस ने बासित के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे उसके चाचा और चचेरे भाई को सौंप दिया है। थानाधिकारी ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्जकर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है। उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related posts

अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों को लेकर बांग्लादेश सरकार बनाने जा रही ये सख्त कानून

Rani Naqvi

भूपेश बघेल हार्वर्ड विश्वविद्यालय से भारत सम्मेलन में आमंत्रित किए जाने वाले पहले सीएम बने

Rani Naqvi

अमरिंदर का मन बदला, कनाडा के पीएम से करेंगे मुलाकात

Vijay Shrer