featured यूपी राज्य

घाघरा नदी में नाव डूबी बच्चों महिलाओं सहित 17 लोग लापता,युवक को वन विभाग की टीम ने बचाया

नदी घाघरा नदी में नाव डूबी बच्चों महिलाओं सहित 17 लोग लापता,युवक को वन विभाग की टीम ने बचाया

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में घाघरा नदीं में एक नाव डूबने से बच्चों महिलाओं सहित कुल 17 लोग लापता हो गए है। बता दें कि एक डूबते युवक को वन विभाग की टीम ने बचाया। धौरहरा तहसील क्षेत्र के अग्घरा और परौरी गाँव के 18 लोग नाव से घाघरा नदी पार जंगल मटेरा खेतों में काम करने जा रहे थे, जब नाव घाघरा नदी के तेज़ धारा में पहुंची तो वह भंवर में फंसने से पलट गई।

boat drowned 1570858150 घाघरा नदी में नाव डूबी बच्चों महिलाओं सहित 17 लोग लापता,युवक को वन विभाग की टीम ने बचाया

बता दें कि महिलाओं बच्चों सहित 18 लोग नदी में बह गए। जालिम नगर पुल पर निगरानी कर रही वन विभाग की टीम ने एक युवक को पानी में डूबते देखा तो उसे रेस्क्यू कर बचा लिया। युवक ने अपना नाम मनोज कुमार निवासी तलियाघाट अग्घरा मजरा गुलरिया तालुके अमेठी बताया है। डूबे हुए लोगों में से 9 लोगों को निकाला जा सका है लेकिन 8 लोग अभी लापता है। वन विभाग की टीम लगातार रेस्कू में लगी हुई है।

navbharat times 4 घाघरा नदी में नाव डूबी बच्चों महिलाओं सहित 17 लोग लापता,युवक को वन विभाग की टीम ने बचाया

वहीं पहली घटना में कुल 16 लोग लापता हो गए थे जिसमें 15 लोगों को सकुशल निकाल लिया गया है और एक की मौत हुई है। वहीं दूसरी घटना में नाव पर 17 लोग सवार थे। जिसमें 9 लोग सकुशल निकाले गये जबकि 8 लोग अभी भी लापता है।

Related posts

भारत में कोरोना के सबसे कम मामले दर्ज, जून के बाद का ये है आंकड़ा

Shagun Kochhar

फैमली को कोरोना होने के बाद अमिताभ ने किया ट्विट, लोगों के आगे हाथ जोड़कर कही ये बात

Rani Naqvi

अमेरिका से 24 एमएच-60 रोमियो हेलीकॉप्टर का सौदा करना चाहता है भारत

mahesh yadav