दुनिया

अर्जेटीना व मेक्सिको के बीच 17 समझौते

Argentina and अर्जेटीना व मेक्सिको के बीच 17 समझौते

ब्यूनस आयर्स। अर्जेटीना के राष्ट्रपति मैरिसियो मैक्री और उनके समकक्ष एनरीक पेना नियटो ने शुक्रवार को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से लेकर सामाजिक सुरक्षा तथा शिक्षा जैसे कई क्षेत्रों में सहयोग मजबूत बनाने के लिए समझौतों पर हस्ताक्षर किए। उन्होंने आर्थिक मुद्दों पर केंद्रित एक बैठक के बाद 17 समझौतों पर हस्ताक्षर किए और दोनों प्रमुख लैटिन अमेरिकी अर्थव्यवस्थाओं को करीब लाने की प्रतिबद्धता जताई।

Argentina and Mexico

नियटो ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, इन अनुबंधों पर हस्ताक्षर इसलिए किए गए हैं, ताकि दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार के लक्ष्य को तय किया जा सके। अर्जेटीना के दौरे पर आए मेक्सिको के राष्ट्रपति ने कहा, “दोनों देशों में विकास को लेकर हमारे दृष्टिकोण समान हैं।”

 

Related posts

चार देशों की यात्रा के बाद लौटीं सुषमा स्वराज

rituraj

भारत की आजादी के कुछ खास आंदोलन

Pradeep sharma

अमेरिका के VISA के लिए अप्लाई करने वाले हैं तो पहले पढ़ें यह खबर

yogesh mishra