Breaking News featured देश

बर्ड फ्लू पर दिल्ली सरकार ने बनाई 15 सदस्यीय टीम, जांच के लिए भेजे सैंपल

15 member committee made on bird flue samples sent for बर्ड फ्लू पर दिल्ली सरकार ने बनाई 15 सदस्यीय टीम, जांच के लिए भेजे सैंपल

नई दिल्ली। डेंगू और चिकनगुनिया के बाद दिल्ली एनसीआर में बर्ड फ्लू ने पैर पसारने शुरु कर दिए है। जिसके चलते गुरुवार को चिड़ियाघर में 17 पक्षियों की मौत हो गई है। इस खबर के मिलते ही दिल्ली सरकार ने तुंरत कार्यवाई करते हुए एक चिड़िया घर और हौज खास डियर पार्क को बंद करने का ऐलान किया है। इसके साथ ही दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री गोपाल राय ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार को मुर्गा मंडी गाजीपुर का दौरा किया और उनके साथ डॉक्टरों की एक टीम भी मौजूद रही। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने आज बर्ड फ्लू पर चिंता व्यक्त करते हुए दिल्ली सरकार को कूड़ें के निपटारे के आदेश दिए है।

15-member-committee-made-on-bird-flue-samples-sent-for-examination

बर्ड फ्लू को लेकर गोपाल राय के अहम फैसले:-

– मुर्गा मंडी गाजीपुर में गाड़ियों को कल के बाद से बिना मेडिकल सर्टिफिकेट की इंट्री पर लगी रोक।

– गाड़ियों पर लगी रोक से वाइरस कम फैलने की आशंका।

– इंट्रीगेट पर बनेगा मेडिकल पाथ।

– जिसका काम आज से ही किया गया शुरु।

– चीफ सेक्रेटरी दिल्ली सरकार ,सेंट्रल गवर्नमेंट के ऑफिसर , भोपाल एवं बरेली जाँच केंद्र के एक्सपर्ट के साथ हुई मीटिंग।

– मंडी की निगरानी के लिए 15 सदस्यीय मंडी के अधिकारी ,डॉक्टर , व्यपारियों की कमेटी बनाई गई।

-एक्सपर्ट की राय चिड़ियाघर में मृत पक्षी में पाए गए एच5एन8 एविअन इन्फ्लुएन्जा वाइरस से मानव शरीर को ज्यादा खतरा नहीं।

– जांच के लिए सैंपल भेजे गए लुधियाना।

Related posts

18 फरवरी 2022 का पंचांग: शुक्रवार, जानें आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल

Neetu Rajbhar

वाजपेयी का हाल जानने एम्स पहुंचे दिल्ली सीएम केजरीवाल, नहीं मनाएंगे जन्मदिन का जश्न

mahesh yadav

कोरोना इफेक्ट: सीएम योगी ने उठाया बड़ा कदम, यूपी बोर्ड की परीक्षाएं कीं रद्द

Aditya Mishra