पंजाब

पंजाब में बीएसफ ने 15 किलो हेरोइन बरामद की

BSF पंजाब में बीएसफ ने 15 किलो हेरोइन बरामद की

चंडीगढ़। पंजाब के तरनतारन सेक्टर में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने 15 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। यह जानकारी अधिकारियों ने मंगलवार को दी। पाकिस्तान की ओर से तस्करों और बीएसएफ के जवानों के बीच मंगलवार को सवेरे हुई गोलीबारी के बाद हेरोइन बरामद की गई।

BSF

तरनतारन सेक्टर के खेमकरन इलाके से हेरोइन जब्त की गई। बीएसएफ के अधिकारियों ने कहा कि सीमा पर लगी बाड़ के निकट बीएसएफ के जवानों ने तस्करों की संदिग्ध गतिविधियां देखी थीं। तस्कर बाड़ के ऊपर से हेरोइन के पैकेट फेंकने की कोशिश कर रहे थे। जब तस्करों को चुनौती दी गई तो उन्होंने बीएसएफ के जवानों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं।

बीएसएफ के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की, लेकिन अंधेरा और जंगल का फायदा उठाकर तस्कर भागने में सफल रहे। तलाशी के बाद मंगलवार को इलाके से बीएसएफ ने हेरोइन की खेप बरामद की। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इस हेरोइन की कीमत 75 करोड़ रुपये आंकी गई है।

Related posts

जाट आंदोलन आजादी के बाद का सबसे भयावह मंज़रः हाईकोर्ट

Rahul srivastava

अमरिंदर ने दी अरूण जेटली को चुनौती, दम है तो लड़ें चुनाव

Anuradha Singh

कांग्रेस नेताओं ने किया आचार सहिंता का उल्लंघन, पुलिस ने किया गिरफ्तार

kumari ashu