featured उत्तराखंड

उत्तराखंड में कोरोना के 14 नए केस आए सामने, एक शख्स की क्वारंटाइन सेंटर में मौत

uttrakhand 4 उत्तराखंड में कोरोना के 14 नए केस आए सामने, एक शख्स की क्वारंटाइन सेंटर में मौत

देहरादून। प्रदेश में जहां चौदह नए मामले आए, तो तकरीबन छह गुणा से अधिक 93 मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो गए। कई दिन बाद इतनी कम संख्या में पॉजिटिव केस मिलने पर सिस्टम ने भी राहत महसूस की है। उस पर रिकवरी दर भी लगातार अच्छा संकेत दे रही है। सोमवार को स्वस्थ हुए मरीजों का प्रतिशत 74.40 पहुंच गया। वहीं, टिहरी जिले के एक क्वारंटाइन सेंटर में एक शख्स की मौत हो गई। वो कैंसर की बीमारी से ग्रसित थे।

टिहरी जिले के जड़ीपानी गांव के क्वारंटाइन सेंटर में 52 साल के व्यक्ति की मौत हो गई। ये शख्स 24 जून को दिल्ली से लौटा था। सीएमओ डॉ. एलडी सेमवाल ने बताया कि वो कैंसर का मरीज था और बीमार भी था। 21 जून को दिल्ली में व्यक्ति ने कोरोना जांच कराई थी, जो नेगिटिव आई थी। हालांकि, आज भी व्यक्ति का सैंपल लिया गया है।

प्रदेश में अभी तक कोरोना के 2837 मामले आए हैं। जिनमें अब तक 2111 स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं, मंगलवार को ऊधम सिंह नगर में 25 और कोरोना संक्रमित केस मिले हैं। इसमें एक आठ साल की बच्ची भी संक्रमित है। सभी का स्वास्थ्य विभाग ट्रेवल हिस्ट्री खंगाल रहा है। चंपावत में टनकपुर में एक और कोरोना संक्रमित व्‍यक्ति मिला है। जनपद में संक्रमितों की संख्या अब 55 हो गई है, जबकि 47 लोगों के स्वस्थ होने के बाद अब 7 एक्टिव केस बचे हैं।

https://www.bharatkhabar.com/kangna-attacked-nepotism-once-more-told-swara-bhaskar-sycophant/

फिलवक्त, राज्य के विभिन्न अस्पतालों व कोविड केयर सेंटरों में 664 मरीज भर्ती हैं। यह संख्या स्वस्थ हुए मरीजों से एक तिहाई से भी कम है। कोरोना पॉजिटिव 23 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं, जबकि 39 की अब तक मौत हो चुकी है। इनमें कोरोना संक्रमित 65 वर्षीय एक बुजुर्ग की कोरोनेशन अस्पताल में मौत हुई है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को 837 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 823 निगेटिव और चौदह मामले पॉजिटिव हैं। देहरादून में दस और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें एम्स ऋषिकेश के तीन नर्सिंग ऑफिसर भी शामिल हैं। इसके अलावा ऋषिकेश के मंसादेवी, इंदिरा नगर, रेशम माजरी, मोतीचूर और मुजफ्फरनगर, सहारनपुर व बिजनौर निवासी एक-एक व्यक्ति की भी रिपोर्ट पॉजिटिव है। इनमें छह एम्स की आइपीडी-ओपीडी में आए मरीज और एक मरीज का अटेंडेंट है।

Related posts

आसियान सम्मेलन के 10 देशों के नेता गणतंत्र दिवस परेड़ में मुख्य अतिथि के तौर पर होंगे शामिल

Breaking News

उत्तर प्रदेश : योगी कैबिनेट में लिए गए कई फैसले, जानिए इन फैसलों से जनता को होगा क्या लाभ

Neetu Rajbhar

कर्नाटक विधानसभा: उम्मीदवारों के चयन में भाजपा आगे, कांग्रेस में असमंजस

Rani Naqvi