Breaking News featured देश

सरकार के नोटबंदी के फैसले का आज 13वां दिन, जनता मांगे कैश

BANK सरकार के नोटबंदी के फैसले का आज 13वां दिन, जनता मांगे कैश

नई दिल्ली। कालेधन पर लगाम लगाने के फैसले से आम आदमी अब तक बेहाल है। किसी के पास राशन के लिए पैसे नहीं है तो किसी के पास ऑफिस जाने के लिए। सरकार के नोटबंदी के फैसले का आज 13वां दिन है लेकिन हालात वहीं के वहीं। बैंकों और एटीएम के बाहर लंबी-लंबी कतारें दिन और रात खत्म होने का नाम नहीं ले रही। कैश की किल्लत की आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए इन 13 दिनों के बीच सरकार ने काफी बड़े फैसले लिए लेकिन बैंकों के बाहर लगी लाइन को देखकर ऐसा लगता है कि मानों इस समस्या से निपटने के लिए अभी कुछ और दिन लगेंगे। शनिवार को जहां बैंक सिर्फ सीनियर सिटीजन के लिए खुली तो वहीं रविवार को बैंकों में अवकाश रहेगा यानि कि आज एटीएम के बाहर आपको ज्यादा भीड़ दिखाई दे सकती है।

bank

12 बजे के बाद बुजुर्गों को नहीं मिला बैंकों में कैश:-

शनिवार को बैंक एसोसियेशन ने ऐलान किया था कि वो आज बैंक तो खोलेगे लेकिन पैसा सिर्फ सीनियर सिटीजन ही बदलवा पाएंगे। जिसके चलते सुबह से ही बैंको के बाहर बुजुर्गों की लंबी कतारें दिखाई दी। इनमें से बहुत से ऐसे लोग भी आए जो बुढ़ापे के चलते ठीक से चल भी नहीं पा रहे थे लेकिन घंटो लाइन में लगकर बैंक से अपने पुराने नोट बदलवाएं। वहीं कुछ जगह से ऐसी खबरें मिली घंटो लाइन में लगने के बाद भी 12 बजे के बाद लोगों को पैसा नहीं मिला और अगर कुछ मिला तो वो थी सिर्फ निराशा।

senior-citizen-bank

इनकम टैक्स विभाग ने कसा शिकंजा:-

जानकारी के मुताबिक नोटबंदी के फैसले के बाद दूसरों के कालेधन को अपने खातों में जमा कराने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ने वाली है क्योंकि इनकम टैक्स विभाग ने 2.50 लाख रुपए से ज्यादा जमा करने वालो नोटिस भेजना शुरु कर दिया है जिसके तहत न केवल उनके खाते का हिसाब किताब मांगा है बल्कि दो साल के इनकम टैक्स रिटर्न की कॉपी भी मांगी है।

notes

Related posts

Weather Today: दिल्ली में गर्मी से फिलहाल राहत नहीं, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

Rahul

गुरुग्राम जमीन मामले पर FIR दर्ज होने के बाद रॉबर्ट वाड्रा ने कहा असली मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश

rituraj

15 अगस्त 2021: एक लाख गांवों में तिरंगा फहरायेंगे अभाविप कार्यकर्ता

Shailendra Singh