Breaking News featured देश मनोरंजन

फ्रांस हमले की 130 नामी शख्सियतों ने की कड़ी निंदा, जानें कौन कौन हैं शामिल

फ्रांस हमले

फ्रांस हमले की देश के 130 नामी शख्सियतों ने कड़ी निंदा की हैं. इन हस्तियों में अभिनेता नसीरुद्दीन शाह, गीतकार जावेद अख्तर और उनकी पत्नी शबाना आजमी, बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर, जाने-माने वकील प्रशांत भूषण और लेखक तुषार गांधी आदि शामिल है. इन सभी ने एक संयुक्त बयान भी जारी किया हैं.

बोले ‘मुस्लिम नेताओं की टिप्पणी से हैं परेशान और अशांत’

इन सभी की ओर जारी बयान में कहा गया, “हम बगैर किसी शर्त और भेदभाव के फ्रांस में हुए हमले की कड़ी निंदा करते है. खुद को मुस्लिम नेता बताने वाले कुछ नेताओं की टिप्पणियों से हम परेशान और अशांत है. ऐसे नेताओं ने कट्टरपंथी बातें करते हुए लोगों की हत्या की वकालत की और कई विदेशी नेताओं के कट्टर विचारों का समर्थन किया।”

‘कोई भी धर्म हिंसा की वकालत नहीं करता’

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शख्सियतों के संयुक्त बयान में कहा गया, “दूसरा क्राइम जायज बताने के लिए दूसरे के अपराध को कारण बताने के तर्क को हम नहीं कबूल सकते। दो गलत काम मिलकर कहीं सही नहीं हो सकते। हम मजहब के नाम पर किसी भी हिंसा की आलोचना करते हैं। कोई भी धर्म, संत, पैगंबर या देवी-देवता हिंसा की वकालत नहीं करते हैं.”

फ्रांस की जनता के दुख में शामिल की अपील

शख्सियतों द्वारा दिए गए बयान में यह भी कहा गया, “French Council for the Muslim Faith के प्रति हम मजबूती से अपना सपोर्ट जाहिर करते है. हमारी अपील है कि पैगंबर मोहम्मद से जुड़े सभी कार्यक्रम रद्द कर दें और फ्रांस की जनता के दुख में शामिल हों.”

कौन-कौन हैं पत्र पर साइन करने वाले

लेखक और डायरेक्टर दानिश जावेद, बॉलीवुड ऐक्टर जीशान अयूब, समाज सेविका मेधा पाटकर, थियेटर आर्टिस्ट मल्लिक साराभाई, JNU की पूर्व प्रोफेसर मृदुला मुखर्जी, निर्देशक कबीर खान, निर्देशक फिरोज अब्बास खान, स्क्रीन राइटर अंजुम राजाबलि, डॉक्यूमेंट्री मेकर आनंद पटवर्धन, रिटायर्ड IPS जूलियो एफ रिबेरो और उद्योगपति अब्दुल अजीज लोखंडवाला आदि।

फ्रांस के नीस शहर में हुई सनसनी खेज वारदात, चाकू से हमला कर 3 लोगों को उतारा मोत के घाट

Related posts

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई उच्च-स्तरीय बैठक, प्रदेश सरकार ने यह किया तय

Shubham Gupta

स्पेशल ट्रेनों से घर आए 1018 श्रमिक को लेकर सीएम योगी ने दिए दिशा निर्देष, घर में क्वारंटाइन करने की हो सारी व्यवस्था

Rani Naqvi

चंडीगढ़ में फिर दिखा फैंसी नंबरों का क्रेज, 19.25 लाख रुपये में बिका 0001

Rahul