Breaking News featured देश

पश्चिम बंगाल में कोहरे का कहर: हाईवे पर मौत बनकर दौड़ा डंपर, हादसे में 13 लोगों की मौत

WhatsApp Image 2021 01 20 at 12.15.50 PM पश्चिम बंगाल में कोहरे का कहर: हाईवे पर मौत बनकर दौड़ा डंपर, हादसे में 13 लोगों की मौत

जलपाईगुड़ी। जैसे जैसे कोहरा बढ़ रहा है सड़क हादसों मंे वद्धी हो गई है। उत्तर भरत पूरी तरह कोहरे की चपेट में है आए दिन विजिविलिटी कम होने के कारण आए दिन हाईवे पर वाहन टकरा रहे हैं। सर्दी का सितम अभी अगले सप्ताह भी रहेगा। बिते दिनों पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर 25 वाहन आपस में टकरा गए थे। ऐसा ही दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है पश्चिम बंगाल में। जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल में कोहरे के कारण मंगलवार देर रात जलपाईगुडी जिले के धूपगुड़ी शहर में एक भीषण हादसा हो गया। आपको बतादें इस सड़क हादसे में 13 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

 

जानकारी के अनुसार जलपाईगुड़ी के धूपगुड़ी में मंगलवार देर रात एक डंपर यहां के मयनातली के रास्ते कहीं जा रहा था। इसी दौरान लो विजिविलिटी के चलते इस डंपर ने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी । हादसे के बाद डंपर पलट गया और इसकी चपेट में आने से 13 लोगों ने अपनी जिंदगी से हाथ धो लिया। जबकि 18 से अधिक लोग घायल हो गए। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस घटना की सूचना के बाद तत्काल पुलिस और राहत टीमों को मौके पर भेजा गया।अंदेशा जताया जा रहा है कि इस घटना में मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है।

 

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हादसे का शिकार हुए लोग किसी विवाह समारोह में शामिल होने के बाद अपने घर लौट रहे थे। पुलिस ने हादसे में घायल तमाम लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है। शुरुआती तौर पर यह आशंका जताई जा रही है कि हादसा कोहरे के कारण हुआ है। हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच में जुटी हुई है।

 

प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो बोल्डर से लदा ट्रक, एक दूसरे ट्रक को ओवरटेक कर रहा था। इसी दौरान गलत दिशा से आ रही टाटा मैजिक, मारुति वैन से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर के बाद ट्रक के कई बोल्डर दूसरी गाड़ियों पर गिर गए। इस मामले में ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है।

 

Related posts

ट्रंप के इस नए प्रस्ताव से भारतीय कामगरों को होगा फायदा

Breaking News

राजधानी लखनऊ में परिवहन विकास परिषद का सम्मेलन शुक्रवार को होगा

Rani Naqvi

राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष पद पर मचा हुआ है घमासान, सीएम राजे ने मांगा पीएम मोदी से मिलने का समय

mohini kushwaha