featured बिहार

बिहार में कोरोना वायरस की पहली जांच रिपोर्ट में 13 नए कोरोना मरीज, दूसरी जांच रिपोर्ट में फिर 11 नए मरीज मिले

बिहार 4 बिहार में कोरोना वायरस की पहली जांच रिपोर्ट में 13 नए कोरोना मरीज, दूसरी जांच रिपोर्ट में फिर 11 नए मरीज मिले

पटना। बिहार में आज सुबह कोरोना वायरस की पहली जांच रिपोर्ट में 13 नए कोरोना मरीज मिले इसके बाद दूसरी जांच रिपोर्ट में फिर 11 नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद कोरोना पॉजिटिव की संख्या राज्य में अब 301 पहुंच गई है। सिर्फ मुंगेर जिले में अबतक 90 मरीज मिल चुके हैं। पहली जांच रिपोर्ट में पाए गए नए मरीज मुंगेर जिले के जलालपुर के सदर बाजार के हैं तो वहीं दूसरी रिपोर्ट में नौ लोग मुंगेर के फिर संक्रमित पाए गए हैं तो वहीं पहली बार मधुबनी जिले में भी दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इससे पहले रविवार की आयी अंतिम जांच रिपोर्ट में एक दिन में 26 नए मरीज मिले थे। 

बता दें कि रविवार की आयी अंतिम जांच रिपोर्ट में बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या रविवार को और 26 नए मामले मिलने के साथ बढ़कर 277 हो गई थी। रविवार को गोपालगंज से नौ, रोहतास से छह, पूर्वी चंपारण से चार, अरवल से तीन, मुंगेर के जमालपुर सदर बाजार से तीन और जहानाबाद से एक मामले सामने आए। जहानाबाद में पहली बार कोई कोरोना पॉजिटिव मिला है। इसके साथ संक्रमित जिलों की संख्या 22 हो गई है। पूर्वी चंपारण से जो चार संक्रमित मिले, उनमें तीन मुंबई से और एक दिल्ली से लौटकर आया था। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि रविवार को मिले सभी संक्रमितों की कांटेक्ट हिस्ट्री तैयार की जा रही है। 

https://www.bharatkhabar.com/21-districts-of-bihar-affected-by-corona-so-far-the-total-number-of-patients-reached-223-53-new-cases-in-24-hours/

वहीं मुंगेर जिले के जमालपुर में बिहार के अबतक के सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं। बिहार के मुंगेर जिले में 15 अप्रैल को शुरू हुआ COVID-19  का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है और अबतक ये संख्या 90 तक पहुंच गई है। एक बार कोरोना मरीज मिलने के बाद एक बार जो चेन बनी थी वो चेन टूट जाने के बाद फिर एक नई चेन बन गई है जिसे तोड़ने के लिए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग परेशान है और ये लंबी चेन बनती जा रही है।   इसके 11 दिन बीत जाने के के बाद भी मरीजों के बढ़ने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा।  दरअसल मुंगेर में बनी इस नई कोरोना चेन की शुरुआत दिल्ली के निजामुद्दीन के मरकज से लौटे 60 वर्षीय बुजुर्ग से हुई थी जो जारी है।

Related posts

ठेकेदार ने इंजीनियर के कमरे में गोली मारकर की आत्महत्या, विभागीय उत्पीड़न का आरोप

Trinath Mishra

शिवसेना में शामिल हुए सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा, उद्धव ठाकरे ने दिलाई सदस्यता

Rani Naqvi

IND vs AUS: कुलदीप यादव ने की शानदार गेंदबाजी, एक पारी में झटके पांच विकेट

Ankit Tripathi