featured देश

जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 13 मरीजों को मिली अस्पताल से छुट्टी, देशभर में कोरोना के  10,363 केस

जम्मू कश्मीर 3 जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 13 मरीजों को मिली अस्पताल से छुट्टी, देशभर में कोरोना के  10,363 केस

नई दिल्ली। भारत में विदेशी नागरिकों सहित कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित होने वालों की संख्या मंगलवार (14 अप्रैल) को बढ़कर 10363 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। मंत्रालय ने मंगलवार को जारी आंकड़ों में कहा कि देश में कोविड-19 संक्रमण के चलते 339 मौतें हुई हैं और वर्तमान में कुल 8988 व्यक्ति महामारी से संक्रमित हैं।

वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1211 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 31 लोगों को इस वायरस की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी है और 179 लोग स्वस्थ हुए हैं। और अब तक कुल 1036 (1 माइग्रेटेड) मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं।

मंत्रालय ने ने कहा, “महाराष्ट्र में सबसे अधिक 160 मौतें हुई हैं, जबकि मध्यप्रदेश में 43 लोगों को इस वायरस ने लील लिया है। वहीं, गुजरात में संक्रमण के चलते 26 और पंजाब व दिल्ली में क्रमशः 11 और 28 लोगों की जान गई है।” देश के 27 राज्य और सभी केंद्र शासित प्रदेशों में से कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले 2334 महाराष्ट्र से ही आए हैं। इसके बाद 1510 मामलों के साथ दिल्ली दूसरे, जबकि 1173 मामलों के साथ तमिलनाडु तीसरे स्थान पर है।

पढ़ें, Coronavirus India Live Updates:

जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को डॉक्टरों ने कोविड-19 के 13 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी। सरकारी प्रवक्ता रोहित कंसल ने ट्वीट कर कहा, “उत्साहवर्द्धक, सकारात्मक घटनाक्रम : श्रीनगर के सीडी अस्पताल से कोविड-19 प्रभावित 13 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। सबका कार्य सराहनीय रहा।”

अब तक 1,036 लोग ठीक हो चुके हैं, कल एक ही दिन में 179 लोग ठीक हुए हैं, अब तक 10,363 मामले सामने आए हैं, कल एक दिन में 1,211 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। कल से आज तक 31 मौतें हुई हैं, मरने वालों की कुल संख्या 339 हो चुकी है: स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल

उत्तर प्रदेश में 657 कोविड-19 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जिनमें 49 ठीक / डिस्चार्ज हो चुके हैं। अब तक 8 मौत भी हुई हैं: राज्य के प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य), अमित मोहन प्रसाद

– पुणे में आज 4 और मौतें हुईं। सभी को #COVID19 के लिए पॉजिटिव पाया गया था और साथ में सह-रुग्णता भी थी। पुणे में अब तक वायरस से कुल 38 लोगों की मौत हो चुकी है: पुणे स्वास्थ्य अधिकारी #महाराष्ट्र

– आंध्र प्रदेश में 34 और #COVID19 मामले (गुंटूर में 16, कृष्णा में 8, कुरनूल में 7, अनंतपुरम में 2, और नेल्लोर में 1) सामने आए हैं।वायरस से 2 मौतें भी हुई हैं। राज्य में अब तक कुल 473 कोरोना वायरस मामले हैं जिनमें 14 डिस्चार्ज और 9 मौतें शामिल हैं: आंध्र प्रदेश COVID19 नोडल अधिकारी

– प्रीमियम ट्रेनों, मेल / एक्सप्रेस ट्रेनों, पैसेंजर ट्रेनों, उपनगरीय ट्रेनों, कोलकाता मेट्रो रेल, कोंकण रेलवे आदि सहित भारतीय रेल की सभी यात्री ट्रेन सेवाएं 3 मई तक निलंबित रहेंगी। भारतीय रेलवे ने अपनी सेवाओं को 3 मई तक निलंबन किया: रेल मंत्रालय

– #महाराष्ट्र: नागपुर में आज 7 नए #COVID19 के मामले मिले: नागपुर नगर निगम

– गुजरात में 45 और #COVID19  मामले दर्ज किए गए। राज्य में कुल कोरोना वायरस मामले 617 हो गए हैं, जिनमें ठीक हुए 55 मामले और 26 मौतें शामिल हैं: गुजरात स्वास्थ्य विभाग

– मुंबई के धारावी इलाके में 6 और #COVID19 पॉजिटिव केस मिले हैं और वायरस से 2 और मौतें हुई हैं। धारावी में कुल पॉजिटिव मामले अब 55 हो गए हैं और मौतों की संख्या 7 हो गई है: बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) #महाराष्ट्र

– भारत में आज हम एक लाख से अधिक बेड की व्यवस्था कर चुके हैं, इतना ही नहीं, 600 से भी अधिक ऐसे अस्पताल हैं, जो सिर्फ कोविड के इलाज के लिए काम कर रहे हैं। इन सुविधाओं को और तेजी से बढ़ाया जा रहा है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

– जो रोज कमाते हैं,रोज की कमाई से अपनी जरूरतें पूरी करते हैं, वो मेरा परिवार हैं। मेरी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में एक, इनके जीवन में आई मुश्किल को कम करना है, अब नई गाइडलइंस बनाते समय भी उनके हितों का पूरा ध्यान रखा गया है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

– जो क्षेत्र इस अग्निपरीक्षा में सफल होंगे, जो हॉटस्पॉट में नहीं होंगे और जिनके हॉटस्पॉट में बदलने की आशंका भी कम होगी, वहां पर 20 अप्रैल से कुछ जरूरी गतिविधियों की अनुमति दी जा सकती है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

– मेरी सभी देशवासियों से ये प्रार्थना है कि अब कोरोना को हमें किसी भी कीमत पर नए क्षेत्रों में फैलने नहीं देना है। स्थानीय स्तर पर अब एक भी मरीज बढ़ता है तो ये हमारे लिए चिंता का विषय होना चाहिए: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

– भारत में लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ाया गया है। 3 मई तक हम सभी को, हर देशवासी को लॉकडाउन में ही रहना होगा, इस दौरान हमें अनुशासन का उसी तरह पालन करना है, जैसे हम करते आ रहे हैं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

– राजस्थान में आज #Coronavirus के 72 नए केस (जयपुर से 71 और झुंझुनू से 1) सामने आए हैं। अब राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 969 हो गई: राजस्थान राज्य स्वास्थ्य विभाग

– नेपाल में 2 और लोग #COVID19 से संक्रमित पाए गए। अब नेपाल में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 16 हो गई है: स्वास्थ्य मंत्रालय

– आज से 3 मई तक देश में पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है, मेट्रो रेल सेवाएं 3 मई तक स्थगित रहेंगी: DS मिश्रा, आवास और शहरी मामलों के सचिव

– कर्नाटक में सोमवार शाम 5 बजे से मंगलवार 12 बजे तक 11 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। अब राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 258 है जिसमें 9 मौतें और 65 डिस्चार्ज शामिल है: कर्नाटक सरकार

– 13 और #Covid_19 पॉजिटिव मरीज़ों को ठीक होने के बाद सीडी अस्पताल, श्रीनगर से छुट्टी मिली है: रोहित कंसल, प्रमुख सचिव-योजना, जम्मू और कश्मीर

– इंदौर में #COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 411 हो गई है: इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ प्रवीण जड़िया #MadyaPradesh

– आज राज्य में 121 नए #COVID19 मामले सामने आए; राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,455 हो गई है: महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग

– सभी घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय एयरलाइन 3 मई को 11.59 बजे तक निलंबित रहेंगी: नागरिक उड्डयन मंत्रालय

– कोरोना मामलों की संख्या देश में दस हजार के पार पहुंची। अब तक 10363 लोग कोरोना पॉजिटव पाए गए हैं। वहीं, मृतकों की संख्या 339 पहुंच गई है।

कोरोना से जंग के बीच राहत भरी खबर है। वायरस से संक्रमित देश के 25 जिले कोरोना मुक्त होने की राह पर हैं। पिछले 14 दिनों में यहां कोई नया मामला नहीं मिला है। इनमें उत्तराखंड का पौड़ी गढ़वाल और बिहार के तीन जिले पटना, नालंदा और मुंगेर भी शामिल हैं। सरकार का मानना है कि कोविड के संक्रमण की चेन टूटने की वजह से ऐसा हुआ।

कोरोनामुक्त घोषित होगा:स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 274 जिलों में कोरोना के मामले मिले थे। इनमें से कुछ में एक या दो मामले आए थे। इन जिलों में अभियान चलाकर हॉटस्पॉट को सील कर दिया। लॉकडाउन से इसमें मदद मिली। इनके हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों की 14 दिनों तक निगरानी की जाएगी। इसके बाद इन्हें कोरोना मुक्त मान लिया जाएगा। 25 जिलों में हरियाणा का पानीपत, रोहतक तथा सिरसा भी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशव्यापी लॉकडाउन के 21वें दिन मंगलवार सुबह दस बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। संभावना है कि वह दो सप्ताह के लिए लॉकडाउन के दूसरे चरण का ऐलान कर सकते हैं। लेकिन इसके स्वरूप में बदलाव के आसार हैं। इसमें कोरोना से जंग के साथ-साथ 40 फीसदी क्षमता के साथ कामकाज भी शुरू किए जाएंगे।

सरकारी विभागों में शीर्ष स्तर पर शुरू हो चुके कामकाज को इसी दिशा में उठाया कदम माना जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, आवश्यक सेवाएं और कृषि संबंधी गतिविधियां अभी लॉकडाउन के दायरे में नहीं हैं। इन सेवाओं में कुछ और कार्य शामिल हो सकते हैं।साथ ही कई सरकारी सेवाएं ऑनलाइन शुरू की जा सकती हैं।

Related posts

अयोध्या: रामलला के दर्शन करने पहुंचे सतीश मिश्र, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh

मध्यप्रदेश में एक दिन की गृहमंत्री बनी महिला सिपाही, महिला दिवस पर नरोत्तम मिश्रा ने दिया तोहफा

Sachin Mishra

राहुल गांधी ने केंद्र से पूछे 3 सवाल, कहा- डेल्टा वेरिएंट को कंट्रोल करने का क्या है प्लान ?

pratiyush chaubey