featured Breaking News देश

बजरंग दल ने किया वैलेंटनाइन का विरोध, प्रेमी जोड़ो को किया प्रताड़ित

valentines day protests pakistan बजरंग दल ने किया वैलेंटनाइन का विरोध, प्रेमी जोड़ो को किया प्रताड़ित

नई दिल्ली। बसंत माह के खुशनुमा महीने में चहूओर प्यार का फूल खिलाने वाले वैलेंटाइन का हिंदू संगठनों ने देशभर में विरोध किया है। महाराष्ट्र से लेकर हैदराबाद, अहमदाबाद, चेन्नई सहीत कई राज्यों में इन संगठनों ने विरोध करने के लिए रैली निकाली। इस रैली को इशारा रैली नाम देते हुए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर उन्हें वैलेंटाइन डे मनाने का हक है तो हमें अपनी संस्कृति को बचाने का हक है। बजरंग दल का कहना है कि अगर 14 फरवरी को कोई जोड़ा सड़क पर दिखाई दिया तो हम उनकी शादी करवा देंगे। वहीं विरोध से पहले संगठन के कार्यकर्ताओं ने हैदराबाद के पबों और रेस्तरां में जाकर होटल मालिकों को चेतावनी दी कि वे इस दिन अपने होटल में कोई कार्यक्रम नहीं रखे वरना….
valentines day protests pakistan बजरंग दल ने किया वैलेंटनाइन का विरोध, प्रेमी जोड़ो को किया प्रताड़ित

इसके अलावा गुजरात के अहमदाबाद में भी बजरंग दल वालों ने वहां की सड़कों और साबरमती नदी के किनारे पर प्रेमी जोड़ों को प्रताड़ित किया जिसे बाद में पुलिस ने उन्हें जेल में डाल दिया।  बता दें कि कल बजरंग दल वालों ने अहमदाबाद की सड़कों पर लव जिहाद के पोस्टर चस्पा दिए थे।  इसमें हिंदू लड़कियों को सावधान रहने की नसीहत दी थी। ये पोस्टर शहर के अधिकतर कॉलेजों के बाहर लगाए गए थे, पोस्टर में बजरंग दल और कर्णावती लिखा था। बजरंग दल का कहना था कि इन पोस्टरों के माध्यम से उन्होंने युवाओं को दो संदेश एक साथ देने की कोशिश की है। पहला हिंदू युवतियां लव जिहाद से सावधान रहें और दूसरा वह किसी भी सूरत में वेलेंटाइन डे नहीं मनाएं।

Related posts

एसपी के निर्देश में चलाया जा रहा था बदमाश धरपकड़ अभियान, संगीन मामलों में फरार 5 हजार इनामी गिरफ्तार

Trinath Mishra

फिल्म पति पत्नी और वो का नया सॉन्ग अँखियों से गोली मारें लॉन्च

Rani Naqvi

दिल्ली, हरियाणा, पंजाब समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना

rituraj