featured यूपी

प्रतापगढ़: कोरोना से 12 शिक्षकों की मौत, बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जताया शोक

प्रतापगढ़: कोरोना से 12 शिक्षकों की मौत, बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जताया शोक

प्रतापगढ़: उत्‍तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या धीरे-धीरे बढ़ रही है। इस खतरनाक वायरस ने मंगरौरा के तीन शिक्षकों सहित 12 लोगों की जान ले ली है।

प्रतापगढ़ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में सोमवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने कोरोना से मृत शिक्षिकों की लिस्‍ट जारी करते हुए उनके परिवार को लिए शोक संवेदना व्‍यक्‍त की।

इन शिक्षिकों के नाम की लिस्‍ट जारी

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जिन मृत शिक्षिकों की लिस्‍ट जारी की, उनमें पंकज पांडेय, गोविंद प्रसाद श्रीवास्‍तव, डॉ. रश्मि सिंह, ब्रदी नारायण, अयाजुद्दीन, जगत पाल यादव, अभिषेक श्रीवास्‍तव, रंजीत कुमार, प्रियंका सिंह, प्रदीप कुमार तिवारी, धर्मा देवी और ज्ञानेश त्रिपाठी के नाम शामिल हैं।

 

rat प्रतापगढ़: कोरोना से 12 शिक्षकों की मौत, बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जताया शोक

 

जिले में हैं इतने सक्रिय मामले

आपको बता दें कि सोमवार को स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा जारी कोरोना टेस्‍ट रिपोर्ट में प्रतापगढ़ में बीते 24 घंटे में 462 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में एक संक्रमित की मौत हुई। प्रतापगढ़ जिले में वर्तमान में 2406 कोरोना के सक्रिय केस हैं, जबकि अबतक 24 लोगों की इससे मौत हो चुकी है।

Related posts

AAP का मास्टर प्लान तैयार, आठ जुलाई से शुरू होगा यह अभियान

Shailendra Singh

गोवा में कांग्रेस को बड़ा झटका : पूर्व सीएम समेत 11 में से 8 विधायक भाजपा में होने जा रहे शामिल

Rahul

अल्मोड़ा: जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने दी जानकारी, लगाए जा रहे कई ऑक्सीजन प्लांट

pratiyush chaubey