Breaking News यूपी

कोरोना हेल्पलाइन लखनऊ में संक्रमण फैलने से हड़कंप, बंद किया गया कॉल सेंटर

कोरोना हेल्पलाइन लखनऊ में संक्रमण फैलने से हड़कंप, बंद किया गया कॉल सेंटर

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस से जुड़ा नया मामला सामने आया। कोरोना हेल्पलाइन लखनऊ के 12 कर्मचारी संक्रमित पाए गए। इस खबर के सामने आते ही पूरे विभाग में हड़कंप मच गया।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कॉल सेंटर का मामला

संक्रमण पर नजर बनाए रखने और लोगों की मदद करने के लिए कॉल सेंटर लखनऊ से संचालित किया जा रहा है। यह राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत चलाया जा रहा है। इसी परिसर में 12 कर्मचारी संक्रमित पाए गए।

जिसके बाद कॉल सेंटर को तत्काल बंद कर दिया गया। यहां सबसे पहले एक महिला संक्रमित पाई गई थी। जिसके बाद अन्य लोगों का भी टेस्ट करवाया गया, जिसमें रिपोर्ट काफी चौंकाने वाली निकली। एंटीजन टेस्ट के बाद आरटी पीसीआर टेस्ट भी हुआ, जिसमें 12 कर्मचारी संक्रमित पाए गए।

दूसरी डोज के 14 दिन बाद फैला संक्रमण

यह मामला ज्यादा चौंकाने वाला इसलिए है क्योंकि संक्रमित को 14 दिन पहले टीका लगाया गया था। इसके बाद अब उसमें वायरस का पाया जाना काफी चिंता पैदा करता है। हालांकि इस विषय में अभी जांच होनी बाकी है। जिसके बाद ही पता चल सकेगा कि यह वायरस दोबारा कैसे फैला।

कॉल सेंटर परिसर को अभी बंद कर दिया गया है। इसके बाद सेंटर का पूरा सैनिटाइजेशन भी किया जाएगा। अन्य सभी कर्मचारियों को भी जरूरी सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। वायरस दोबारा फिर तेजी से फैलने लगा है। हर दिन नए मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है।

हालांकि वैक्सीन आने के बाद अभी भी स्थिति में सुधार हो रहा है। इसके बावजूद सरकार सभी लोगों से जरूरी गाइडलाइन का पालन करने की बात कह रही है। कई राज्यों में पहले ही बढ़ते मामलों के देखते हुए लॉकडाउन लगा दिया गया है।

Related posts

इटावा में फिर दर्दनाक सड़क हादसा, हुई तीन लोगों की मौत

Shailendra Singh

पीएम मोदी की वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के बाद, उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत एक्शन में, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

Aman Sharma

रियो ओलम्पिक: यौन प्रताड़ना के आरोप में गिरफ्तार हुए नामीबियाई मुक्केबाज

bharatkhabar