featured देश राज्य

सेना बहाली के लिए परीक्षा देते हुए फरजीवाड़े में पकड़े गए 12 परीक्षार्थी

army rehabilitation सेना बहाली के लिए परीक्षा देते हुए फरजीवाड़े में पकड़े गए 12 परीक्षार्थी

रांची। सेना में बहाली के लिए नामकुम स्थित कोचाटोली में विगत तीन दिनों से चल रही परीक्षा के क्रम में बीते गुरुवार को 12 परीक्षार्थियों को फर्जीवाड़ा करते पकड़ा गया। इनमें पांच छात्र प्रवीण कुमार, अनिल रेढु, पवनेष सिंह, सनोज व रामनिष को जाली कागजात प्रस्तुत करने, बिट्टू, रिंकू, दीपक व सुमित नामक परीक्षार्थियों को मोबाइल फोन में हेरफेर कर उसके कैमरे का प्रयोग करने, सुभाष नामक छात्र के पास परीक्षा केंद्र में मोबाइल बरामद होने, तथा राजेश व अनीक कुमार मीणा नामक परीक्षार्थी को दूसरे के बदले परीक्षा देने के आरोप में पकडा गया।

army rehabilitation सेना बहाली के लिए परीक्षा देते हुए फरजीवाड़े में पकड़े गए 12 परीक्षार्थी

बता दें कि कि मेड पद के लिए आयोजित इस परीक्षा में नौ पदों पर नियुक्ति होनी थी, जिसके लिए 20 व 21 मार्च को आयोजित दौड़ में 151 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा के लिए पास हुए थे, जिनकी गुरुवार को लिखित परीक्षा हो रही थी। इस दौरान आर्मी इंटेलिजेंस को परीक्षा के दौरान कुछ परीक्षार्थियों द्वारा फोन का इस्तेमाल कर प्रश्न पत्र बाहर भेजने व ब्लू टूथ तथा इयरफोन से बात करने का पता चला ,जिसके बाद सेना पुलिस व आर्मी इंटेलिजेंस द्वारा इन 12 परीक्षार्थियों को पकडा गया. इसके बाद सेना ने सभी आरोपियों को नामकुम थाने ले आयी. हालांकि पुलिस द्वारा जब्ती सूची व प्राथमिकी के लिए आवेदन की मांग के कारण खबर लिखे जाने तक इस संबंध में केस दर्ज नहीं हो सका था.

Related posts

Aaj Ka Rashifal: 28 अगस्त को सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य, जानें आज का राशिफल

Rahul

इस दिन होगी क्लैट की परीक्षा, नई तारीख का किया गया ऐलान

Ravi Kumar

विकास के नाम पर बुआ ने बनवाए केवल पत्थर : अखिलेश यादव

shipra saxena