featured दुनिया

इस बच्चे का दिमाग आइंस्टीन से भी तेज

ी76रीकगबह 2 इस बच्चे का दिमाग आइंस्टीन से भी तेज

नई दिल्ली। एक ऐसा बच्चा जिसका आइक्यू लेवल आइंस्टीन से भी तेज है ब्रिटेन में भारतीय मूल का 11 वर्षीय  अर्णव शर्मा मेंसा आइक्यू टेस्ट में सर्वाधिक 162 अंक हासिल कर देश का सबसे ज्यादा बुद्धिमान बच्चा बन गया है उसने महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन और स्टीफन हॉकिंग से दो अंक अधिक प्राप्त किए है

ी76रीकगबह 2 इस बच्चे का दिमाग आइंस्टीन से भी तेज

दक्षिण इंग्लैड में रीडिंग टाउन के अर्णव शर्मा ने बिना किसी तैयारी के कुछ सप्ताह पहले सबसे मुश्किल टेस्ट के लिए मशहूर मेंसा आइक्यू टेस्ट को पास किया उन्होंने इससे पहले कभी इस टेस्ट को नहीं दिया था द इंडिपेंडेंट की खबर के मुताबिक टेस्ट में उनके अंक उन्हें आइक्यू स्तर पर देश में अव्वल स्थान पर रखते हैं।

शर्मा के मुताबिक मेंसा टेस्ट मुश्किल होता है कई लोग इसे पास नहीं कर पाते मुझे तो इसे पास करने की उम्मीद नहीं थी मैंने यह टेस्ट दिया और इसमें करीब ढाई घंटे लगे उन्होंने कहा कि वहां करीब सात या आठ लोग थे शर्मा ने कहा कि वो टेस्ट देने से पहले उत्सुक नहीं थे उन्होंने कहा मैंने टेस्ट के लिए कोई तैयारी नहीं की थी लेकिन मैं घबरा भी नहीं रहा था मेरा परिवार हैरान हुआ

लेकिन वे भी बहुत खुश थे जब मैंने उन्हें परिणाम के बारे में बताया उसकी मां मीशा धमिजा शर्मा ने कहा मैं सोच रही थी कि क्या चल रहा होगा क्योंकि उसने कभी देखा नहीं था कि यह पेपर कैसा होता है उन्होंने कहा कि जब वह ढाई साल का हुआ तो मुझे उसके मैथ्स के कौशल के बारे में पता चल गया शर्मा को गाने और डांस करने का भी जुनून है जब वह आठ साल का ता तो वॉलीवुड डांस करके वह रीडिंग्स गॉट टैलेंट के सेमीफाइल में भी पहुंचा था।
मेन्सा को दुनिया की सबसे बड़ी और पुरानी उच्च आइक्यू सोसाइटी माना जाता है वैज्ञानिक एंव वकील लांसलॉट लियोनेल वेयर और ऑस्ट्रलियाई बैरिस्टर रोलैंड बेरिल ने 1946 में ऑक्सफोर्ड में इसकी स्थापना की थी बाद में इस संगठन का प्रसार विश्वभर में हुआ।

Related posts

चार अप्रैल को लखनऊ के इन क्षेत्रों में मिले सबसे ज्‍यादा कोरोना संक्रमित

Shailendra Singh

62 दिन बाद  शुरू फ्लाइट्स,82 उड़ानें रद्द , यात्रियों में गुस्सा  

Rani Naqvi

Lucknow: निगरानी समितियों को सरकार ने दी ये बड़ी जिम्मेदारी, अब रुकेगा संक्रमण!

Aditya Mishra