featured यूपी

किसान आंदोलन का असर, मुरादाबाद मंडल की 11 ट्रेनें निरस्‍त, देखें लिस्ट

किसान आंदोलन का असर, मुरादाबाद मंडल की 11 ट्रेनें की निरस्‍त, देखें लिस्ट

बरेली: पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन का असर ट्रेनों के संचालन पर भी पड़ रहा है। इसी कारण मुरादाबाद रेल मंडल की 11 ट्रनों को निरस्‍त कर दिया गया। इनमें शहीद एक्सप्रेस और सहरसा गरीबरथ सहित कई ट्रेनें शामिल हैं।

उत्तर रेलवे में किसान आंदोलन की वजह से 107 ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि, किसान आंदोलन के कारण फिरोजपुर मंडल के जालंधर चिहेरू सेक्शन पर गुजरने वाली मुरादाबाद मंडल की 11 ट्रेनों को निरस्त किया गया, इनमें से तीन ट्रेनों को रविवार को निरस्त किया गया है।

इन ट्रेनों को किया गया निरस्‍त
  • अप व डाउन 04664-63- देहरादून-अमृतसर जनशताब्दी एक्सप्रेस
  • 02053- हरिद्वार-अमृतसर एक्सप्रेस
  • अप व डाउन 04609-10- ऋषिकेश-कटरा एक्सप्रेस
  • 02238- जम्मूतवी-वाराणसी बेगमपुरा एक्सप्रेस
  • 04688- अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस
  • 02588- जम्मूतवी गोरखपुर एक्सप्रेस
  • 04650- अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस
  • 04684- अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस
  • 04687- सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस

वहीं, 04687 जयनगर-अमृसर एक्सप्रेस सोमवार को और 05653 गुवाहाटी जम्मूतवी एक्सप्रेस 25 अगस्त को निरस्त रखी जाएंगीं। उत्तर रेलवे मुख्यालय द्वारा जारी पत्र के अनुसार, किसान आंदोलन के चलते शुक्रवार दोपहर से शनिवार सुबह तक 107 ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ, जिनमें 50 ट्रेनों को पूरी तरह से निरस्त कर दिया गया। वहीं 18 ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाया गया और बीच रास्ते में 39 ट्रेनों को निरस्त किया गया।

Related posts

OYO OFFER: क्रिसमस और नए साल के मौके पर OYO ने बुकिंग पर दी 60 प्रतिशत छूट, जानें कैसे उठाएं ऑफर का लाभ

Rahul

इंदिरा गांधी ने अपने दौर के पुरुष नेताओं से बेहतर काम किया – गडकरी

mahesh yadav

राम जन्मभूमि पूजन को लेकर अयोध्या में ज़ोर-शोर से हो रही तैयारी, पीएम मोदी सबसे पहले करेंगे हनुमानगढ़ी के दर्शन

Rani Naqvi