Breaking News दुनिया

भारतीय मालवाहक पोत के 11 सदस्य प्रशांत महासागर में हुए लापता

somalia final भारतीय मालवाहक पोत के 11 सदस्य प्रशांत महासागर में हुए लापता

टोक्यो। जापान के समुद्री क्षेत्र में भारत का मालवाहक पोत डूब गया है,जिसके चलते 11 भारतीय सदस्य लापता हो गए हैं। हालांकि फिलीपीन, जापान और चीन ने भारतीय राजनयिक मिशन ने इनकी तलाश के लिए तत्काल प्रयास शुरू कर दिया है। इस बात की पुष्टी करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि ये मिशन स्थिति पर लागातार नजर बनाए हुए हैं । उन्होंने कहा कि ओकिनावा के तट के पास डूबे पोत में चालक दल के 15 सदस्यों को बचा लिया गया है। जबकि 11 सदस्यों के लापता होने की खबर सामने आई है। somalia final भारतीय मालवाहक पोत के 11 सदस्य प्रशांत महासागर में हुए लापता

उन्होंने कहा कि हमारे चालक दल की तलाशी में जापान.फिलीपीन और चीन हमारी मदद कर रहा है। कुमार ने आगे कहा कि बचाए गए भारतीय सदस्यों के नाम जापान के अधिकारियों को पता चल गए है। इस घटना को लेकर जापान के तटरक्षक दल ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि 33,205 टन वाला मालवाहक पोत एमरल्ड स्टार में उस वक्त दिक्कत होने लगी जब वो फिलीपीन के उत्तर तट से लगभग 280 किलोमीटर दूर था। इस पोत पर 26 भारतीय नागरिक सवार थे। जापानी तटरक्षकों ने कहा कि उन्होंने जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर लापता चालक दल के सदस्यों को खोजने के लिए गश्ती नौका और विमान भेजे थे, लेकिन तूफान के कारण अभियान बाधित हो गया।

Related posts

UP के बाद MP सरकार ने बनाया लव जिहाद को लेकर कड़ा कानून, जानें होगी कितने साल की सजा

Trinath Mishra

राज्यसभा उपचुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह निर्विरोध निर्वाचित

bharatkhabar

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने चीन को दिया कड़ा संदेश

Breaking News